जया प्रदा के लिए सबसे बोरिंग काम फ़िल्में देखना, प्रणायम फिल्म के बाद हुआ खुलासा

Jaya Prada A Big Actress Dont Like To Watch Movie

Jaya Prada A Big Actress Dont Like To Watch Movie:फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने अपने करियर में बेशुमार फ़िल्में की होंगी लेकिन उसी अभिनेत्री को फ़िल्में देखना बिलकुल भी पसंद नहीं है और इस बात का खुलासा भी जया प्रदा ने खुद एक इंटरव्यू में किया। सबसे जादा हैरानी की बात तो ये है ।

कि जिस फिल्म के लिए जया प्रदा को दो अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया और दोनों अवार्ड्स इस फिल्म में विन भी किये लेकिन जया प्रदा को फ़िल्में देखना इतना भी नहीं भाता है कि उन्होंने अपनी उस फिल्म को भी नहीं देखा था।
आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जया प्रदा के जीवन और उनकी पसंद न पसंद के बारे में कुछ बातों पर चर्चा करेंगे।

बी टाउन बोलियाँ, एक यू ट्यूब चैंनल के इंटरव्यू में हुआ ये बड़ा खुलासा –

जया प्रदा का नाम बॉलीवुड के साथ साथ राजनीति से बी जुड़ा हुआ है और ये अभिनेत्री साल 2004-2014 तक लोक सभा की सदस्य रह चुकी है और 1996-2002 तक राज्य सभा सदस्य के तौर पर काम किया है।इसके अलावा ये खूबसूरत अभिनेत्री फ़िल्मी दुनिया में भी अपने अभिनय के द्वारा अद्वितीय समर्थन के लिए जानी जाती है। फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फ़िल्में जैसे शराबी, आज का अर्जुन, तोहफा, माँ,स्वर्ग से सुंदर,सिन्दूर, संजोग, पाताल भैरवी,आखरी रास्ता,मवाली, मैं तेरा दुश्मन,कुंदन के अलावा और न जाने कितनी फ़िल्में इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड के नाम की है जिसमें न केवल हिंदी फ़िल्में बल्कि कई मलयालम और तमिल फ़िल्में भी शामिल है।

जया प्रदा का प्रारम्भिक जीवन –

जया प्रदा का जन्म एक तमिल परिवार 3 अप्रैल 1962 में हुआ था और इनके पिता पहले से ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक फाइनेंसियर की तरह जुड़े हुए थे। जया प्रदा की माँ एक ग्रेहिणी थी जो अपने घर को सुचारु रूप से चलाने को ही प्रार्थमिकता मानती थी। यही वजह थी की बेटी की खूबसूरती को देखते हुए फिल्मी दुनिया में इनका करियर बनाना माता पिता का सपना था। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जया प्रदा की माँ ने इनकी स्कूली शिक्षा के साथ साथ नृत्य और संगीत में भी परीक्षण लेने पर ज़ोर डाला और बहुत छोटी उम्र में इनका दाखिला एक डांस क्लास में करवा दिया था।

जया प्रदा की पहली फिल्म –

सरी सरी मुव्वा 1976 में रिलीज हुई एक तमिल भाषा की फिल्म थी जिसके डायरेक्टर के. विश्वनाथ थे और ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आयी थी। इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए मशहूर निर्देशक के. विश्वनाथ ने साल 1979 में इसी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की योजना बनाई जिसके लिए उन्हें एक टैलेंटेड के साथ साथ खूबसूरत लड़की की तलाश थी और उनकी इस तलाश को जया प्रदा ने पूरा कर दिया था।


सरी सरी मुव्वा फिल्म के इस रीमेक का नाम सरगम रखा गया था जिसमें जया प्रदा के साथ ऋषि कपूर और धीरज राज मुख्य भूमिका में थे इनके अलावा अरुणा ईरानी,लीला मिश्रा,असरानी, शशि कला,श्री राम लागू,शशि कपूर,जानकीदास मेहरा,उमा खोसला आदि कलाकार शामिल थे।


जया प्रदा की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल की थी और दर्शकों को भी खूब लुभाया था इस फिल्म ने जिसके लिए 1980 में फिल्मेफेयर अवार्ड के लिए 6 नॉमिनेशन इस फिल्म को मिले जिसमें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए प्यारे लाल का नमा नॉमिनेट किया गया था और वो ही विनर भी थे इस अवार्ड के लिए। इसके अलावा बेस्ट एक्टर के लिए ऋषि कपूर, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए जया प्रदा,बेस्ट फिल्म, बेस्ट कॉमेडियन रोल में असरानी और बेस्ट स्टोरी के लिए के. विश्वनाथ का नाम चुना गया था।

जया प्रदा,पहली फिल्म सरगम से लेकर प्रणायम तक हिट देने वाली एक्ट्रेस को बिलकुल नहीं पसंद है फ़िल्में देखना –

जया प्रदा ने हाल ही में बी टाउन बोलियाँ नाम के एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए इस बात को फैन्स के साथ शेयर किया कि उन्हें फ़िल्में देखना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है यहां तक की खुद अपनी ही हिट फ़िल्में भी इस अभिनेत्री ने नहीं देखी जिनके लिए इन्हें एज अ बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड विनर भी घोषित किया जा चुका था।


जया प्रदा ने बताया की उनकी मलयालम फिल्म प्रणायाम जो 2011 में रिलीज हुई थी और एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी जिसके लिए कई सारे अवार्ड्स नॉमिनेट हुए थे और लगभग सभी अवार्ड को जीता भी था। प्रणायाम के लिए जया जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड विन किया और जब स्टेज से नीचे आयी तब फिल्म के डायरेक्टर ब्लेसी ने उनसे चुपके से कहा कि, “अब तो फिल्म देख लीजिए “।जया प्रदा ने बताया कि उन्हें फ़िल्में देखना बिलकुल भी पसंद नहीं है और सबसे बोरिंग काम लगता है।


इस फिल्म के लीड में थे मोहनलाल, जया प्रदा और अनुपम खैर। फिल्म को निर्देशित किया था ब्लेसी ने और इन्होंने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।

Shahrukh khan upcoming movie update with daughter Suhana khan

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment