नेगेटिव रोल करने वाली, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी की पायल, खलनाईका बनी या मसीहा

by Anam
Jaya Bhattacharya becomes a villain or a messiah

Jaya Bhattacharya becomes a villain or a messiah:Jaya Bhattacharya जिन्हें उनकी बेस्ट एक्टिंग के लिए जाना जाता है चाहे वो टीवी शोज हो या फिर फ़िल्में। जया भट्टाचार्य को स्पेशली उनके नेगेटिव रोल्स के लिए लोग जानते है

चाहे वो टीवी पर क्यूंकि सास भी कभी बहु थी नाम का टीवी सीरियल हो या फिर देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म उनके नेगेटिव रोल को कोई कैसे भूल सकता है। आज इस आर्टिकल में हम जया भट्टाचार्य के रियल लाइफ बेहेवियर के बारे में जानेंगे के क्या जैसी वो एक्टिंग की दुनिया में कैमरे के सामने दिखती है, रियल में भी वैसी ही है या कुछ और…

कौन है जया भट्टाचार्य –


अगर आप टीवी शोज देखना पसंद करते है तो आप यक़ीनन जया नहीं तो पायल को तो जानती ही होंगी जो क्यूंकि सास भी कभी बहु थी सीरियल की तुलसी को रुलाने वाली के नाम से जानी जाती है। सिर्फ इसमें ही नहीं बल्कि आज तक जो भी रोल्स इस एक्ट्रेस ने किये है चाहे वो फिल्मों में हो या फिर टीवी शोज में सारे के सारे नेगेटिव रोल ही रहे है। लेकिन जितनी नेगेटिविटी इस एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग रोल के जरिये फैलाई है ठीक उसके विपरीत रियल लाइफ में ये एक्ट्रेस बहुत ही दयालु सोच वाली है जो किसी भी बेसहारा को खूब सारा प्यार देने के साथ साथ देखभाल भी कर सकती है।

कैसे बनी जया खलनाईका से मसीहा –


जया भट्टाचार्य जिन्हें आप लोग एक नेगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस की तरह जानती है रियल में उनकी दुनिया बहुत खूबसूरत है। असल जिंदगी में किसी तरह की कोई नेगेटिविटी इनके जीवन में नहीं है। इनका काम सिर्फ और सिर्फ बेज़ुबान बेसहारा जानवरो की मदद करना है। रोड पर पड़े जानवर जिनकी देख भाल करने वाला कोई नहीं है उनके लिए किसी मसीहा से कम नहीं है ये नेगेटिव रोल वाली एक्ट्रेस।इन्होंने सड़को पर घूमने वाले जानवरो की देखभाल के लिए कई सराहनीय कार्य किये है।

अपनी कमाई का एक हिस्सा हमेशा जानवरो की देखभाल में लगाती है –


जया भट्टाचार्य बेज़ुबान जानवर जो बेसहारा सड़को पर घूमते है और अपना जीवन युही बिता देते है उनके लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा हमेशा निकाला करती थी लेकिन वो अपने इस प्रयासों से संतुष्ट नहीं हुई क्यूंकि जितनी मदद चाहिए होती थी उसमे कुछ न कुछ कमी रह जाती थी जिसकी वजह से जया भट्टाचार्य ने एक और बड़ा कदम इसी क्षेत्र में उठाया ताकि ज़ादा से ज़ादा मदद इन जानवरो तक पहुंचा सकें जो जरूरतमंद है।

2010 में शुरु किया NGO-


सिर्फ अपने कार्य से पूरी तरह से खुश नहीं थी जया क्यूंकि उनका योगदान सब जानवरो तक मदद पहुंचाने और उनकी अच्छी देख भाल के लिए ज़रूरत पूरी नहीं कर पा रहा था। इस वजह से साल 2010 में इस एक्ट्रेस ने एक ngo खोल लिया जिसका नाम था थैंक यू अर्थ।इस थैंक यू अर्थ नाम के ngo में सभी बेसहारा जानवरो की देखभाल,खाना पीना, इलाज और भी कई तरह की ज़रूरतों को पूरा करने का काम किया।

29 घायल जावरो का कर रही है पूरा इलाज और देखभाल –


अपने इस ngo के द्वारा आज जया भट्टाचार्य लगभग 29 घायल कुत्तो का इलाज कर रही है इसके अलावा खूब सारे जानवरो के रहने के लिए एक छोटा सा शेल्टर भी बनाया है जिसमें गली और सड़को के बेसहारा बच्चों को रख कर उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।तो इस प्रकार ये नेगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में बेसहारा और बेज़ुबान जानवरो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है।एक पॉजिटिव लाइफ जी रही है ये टीवी शोज की खलनाईका।

ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts