थियेटर में फ्लॉप ! OTT पर हिट,”दोबारा हुई रिलीज़”क्या इस बार दिखेगा गा जादू

tumbbad re release 13 SEP 2024

tumbbad re release 13 SEP 2024:लोक हॉरर ड्रामा फिल्म तुम्बाड 2018 मे थिएटर में आई थी जिसे बनाने में 6 साल लग गए थे,सोहम शाह की ज़बरदस्त एक्टिंग और एक ज़बरदस्त कहानी के ब बावजूद ये फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, अब एक बार फिर 13 सितंबर को तुम्बाड को दोबारा रिलीज किया जा रहा है।

क्या इस बार दिखेगा गा जादू
कास्ट –
सोहम शा
ज्योति मालशे
रोंजिनी चक्रवर्ती
मुहम्मद समद
हरीश खन्ना
धुंडी राज प्रभाकर

डायरेक्टर-
राही अनिल बरवे

कहानी – फिल्म की कहानी 1918 में शुरू होती है जहां विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है फिल्म की कहानी एक हस्तर नाम के देवता पर आधारित है जो देवता है पर उसकी कोई पूजा नहीं करता क्योंकि वह एक लालची देवता है और उसने देवी से सोना भी चुराया है

बाकी देवताओं ने हस्तर को मांरने का फैसला किया पर देवी मां ने अपनी संतान को बच्चा तो लिया है पर वे सिर्फ सोता रहेगा और उसकी कोई पूजा नहीं करेगा इस शर्त के साथ, हजारो साल बाद हस्तर को इंसानों ने जगाया और उसका मंदिर बनाया


फिल्म की कहानी 1918 में शुरू होती है जहां विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है दरसल विनायक राव के पूर्वजो ने ही तुम्बाड नाम की एक जगह पर हस्तर का मंदिर बनवाया था ताकि वे ख़जाने के बारे में जान सके जो हस्तर ने देवी मां से चुराया था


विनायक राव की दादी उस खजाने को पाने के चक्कर में पूरी तरह से जली हुई है बस वह खाती है और सोती है उसे ज़ंजीरो से बांधा गया है और दादी को सुलाने के लिए “सो जा वरना हस्तर आ जाएगा” ये कहा जाता है।जो भी उस खजाने के बारे में जानना चाहता है वह बच नहीं पाता इसी खजाने के चक्कर में विनायक के पिता की भी मौत हो चुकी है और जब विनायक की माँ को पता चलता है

कि विनायक भी खज़ाने की लालच में है तभी उसकी माँ विनायक को लेकर तुम्बाड से दूर चली जाती है पर 15 साल बाद उसकी मां की भी मौत हो जाती है और वह दोबारा खजाने की लालसा में तुम्बाड आता है अब क्या वे खज़ाने तक पहुंच पाएगा या उसके साथ भी कुछ भयानक हादसा होगा ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

क्यों देखें यह फिल्म- फिल्म की कहानी काफी अनोखी और जबरदस्त है, बात करें फिल्म की पटकथा की तो मितेश शाह, आदेश प्रसाद, राही अनिल बरवे और आनंद गांधी की मेहनत साफ झलकती है,फिल्म की शुरुआत से ही आप इस फिल्म से कनेक्ट हो जाएंगे जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है वैसे वैसे इंट्रेस्ट बढ़ता जाएगा।


फिल्म में कुछ भयानक सीन भी है जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे जैसे विनायक की दादी का जला हुआ शरीर और विनायक के दोस्त का जला हुआ शरीर देख कर ही रूह कांप जाती है।फिल्म का बीजीएम भी काफी ज़बरदस्त है।वही महाराष्ट्र की संस्कृति और स्वतंत्रता पूर्व युग का दर्शन काबिले तारीफ है।

आपको बताते चले फिल्म में जितनी बारिश वाले सीन हैं वो सब नेचुरल बारिश के सीन हैं क्योंकि फिल्म की शूटिंग मानसून में की गई थी तभी इस फिल्म को बनाने में 6 साल लग गए।

क्यों ना देखे –अगर आपको हॉरर फिल्म या फिर क्रूर दृश्य देखने में डर लगता है तो आप इस फिल्म से दूर रह सकते हैं।फ़िल्म की कहानी ज़बरदस्त होने के बावजूद कहीं कहीं पर बनावटी देखेगी ओवर ऑल फिल्म ना देखने के बहुत कम ही कारण आपके पास होंगे।

ओवरऑल समीक्षा की बात करें तो यह फिल्म एक मास्टर पीस है तो अगर आप 2018 में थिएटर में जाने में असमर्थ रहे और यह फिल्म नहीं देख पाए तो फिल्म फिर से 13 सितंबर को सेनेमाघारो में आ रही है आप इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं

और अगर आप यह फिल्म फैमिली के साथ देखना चाहते हैं तो आप बेझिझक इस फिल्म को फैमिली के साथ देख सकते हैं क्योंकि इसमें कोई भी ऐसे सीन नहीं है जिसे देखकर आप फैमिली के साथ असुविधाजनक मेहसूस करे।

ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment