B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

Youtube comedy show winer naman arora

Youtube comedy show winer naman arora:लाफ्टर चैलेंज और कॉमिक्स्तान के अपार सफलता के बाद हाल ही मे इसी की तरह एक और शो लॉन्च किया गया है जो कि किसी टीवी चैनल या किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि यह शो सीधे यूट्यूब पर डाला गया है।

जैसा कि आप जानते हैं अमेजॉन प्राइम के कॉमेडी शो कॉमिकस्तान सीजन के विनर रह चुके ‘समय राना’ जिन्होंने यूट्यूब पर अपना एक कॉमेडी शो शुरू किया है इसके सभी एपिसोड को वह अपनी पर्सनल प्रोफाइल पर शेयर करते हैं शो की बात करें तो इसका नाम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ है।


जिसके फोर्थ एपिसोड में आए हुए एक बेहद दिलचस्प कंटेस्टेंट के फनी वीडियो क्लिप्स आजकल इंस्टाग्राम के फीड्स में खूब जमकर वायरल हो रहे हैं इस कंटेस्टेंट की बात करें तो उसका नाम ‘नमन अरोड़ा’ है जो की अपने बहुत ही कैजुअल लुक में कॉमेडी करते हुए नजर आए थे

हालांकि बाद में जज के पूछने पर इन्होंने अपने पिछले पास्ट लाइफ एक्सपीरियंस का खुलासा किया इन्होंने बताया कि वो इस शो से पहले बड़ी फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल भी कर चुके हैं,जिनमे से एक फिल्म अनिल कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म जुग जुग जियो भी है।

ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया:


बात करें अगर इस शो में आने से पहले नमन की पापुलैरिटी की तो इनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सिर्फ 2500 फॉलोअर्स थे लेकिन इंडियाज गोट लेटेंट में आने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 3.5 लाख हो गई है।

फैंस द्वारा मिम शेयरिंग- शो में आने के बाद नमन अरोड़ा इंस्टाग्राम पर फनी मीम्स बनाने वाले पेजस इनकी एक्टिंग के इतने दीवाने हो गए कि छोटे-छोटे फनी क्लिप्स के मीमस बनाकर जमकर अपने पेज पर वायरल कर रहे हैं। हालांकि इन्होंने राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही मे भी एक छोटा सा रोल किया है।

द कपिल शर्मा शो के राइटर- कॉमेडियन नमन अरोड़ा ने सिर्फ कॉमेडी रोल ही नहीं बल्कि अन्य चीजों में भी अपना हाथ आजमाया है जैसे की कलर्स टीवी के बहुत ही फेमस कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो जिसे कॉमेडी की दुनिया में मंझे हुए कॉमेडियन कपिल होस्ट करते हैं इस शो के सीजन वन और सीजन 2 के लिए भी नमन अरोड़ा ने शो की राइटिंग की थी।

यूट्यूब इंडियन का चहीता कॉमेडियन- कॉमेडी शो में मिली जीत के बाद नमन अरोड़ा को यूट्यूब इंडिया ने अपने पोस्ट के जरिए खूब सराहा और इनकी जमकर तारीफ भी को जिसमे नमन के डायलॉग ‘उसने मेरी तरफ दिल मोड़ा’ को भी लिखा।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment