क्यों जाट होगी फ्लॉप? Krk ने किया दावा।

Jaat Movie Box Office Collection krk

अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) की हालही में आई हुई फिल्म जाट (jaat) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से लेकर अब तक 40.25 करोड रुपए कमा चुकी है। हालांकि जाट को लेकर दर्शकों के बीच काफी हाईप बनी हुई है।

क्योंकि जिस तरह से सनी की पिछली फिल्म गदर ने सिनेमाघरों में तहलका मचाया था ठीक उसी प्रकार का प्रदर्शन लोग जाट से भी कर रहे थे। हालांकि लोगों की उम्मीदों से हटकर जाट फिलहाल कलेक्शन के मामले में कछुए की चाल चलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में काफी एक फेमस क्रिटिक और रीव्यूअर केआरके (krk) ने जाट लाइफ टाइम कलेक्शनस (jaat life time collection) को लेकर भविष्यवाणी की है।

Jaat movie box office collection:

डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी सनी देओल की फिल्म जाट से दर्शकों को काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं। हालांकि इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए इसे जल्द से जल्द जाट को बनने में लगी लागत के जितना कलेक्शन करना होगा। जो की 100 करोड़ रुपए है।

हालांकि जाट को लेकर दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिव्यूज निकल कर सामने आए हैं फिर चाहे, वर्ड ऑफ माउथ की बात हो या फिर सोशल मीडिया की। सभी लोग फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे। जिसमें फिल्म की कहानी से ज्यादा सनी देओल की तगड़ी एक्टिंग और बीजीएम की तारीफ की जा रही है।

केआरके ने कि जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की भविष्यवाणी:

वैसे तो रेव्युअर केआरके इससे पहले भी बहुत सारी फिल्मों के बारे में बताते रहते हैं। जिसमे कई बार पर्सनल रंजिश के कारण ऐसा करते हैं, तो कई बार एक क्रिटिक होने के नाते। हालांकि सनी देओल की फिल्म जाट के लिए जिस तरह से उन्होंने इसके लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी की है वह कुछ हद तक ठीक भी लग रही है।

जिसमें केआरके ने बताया की फिल्म की लैंडिंग कास्ट काफी ज्यादा है यानी फिल्म को बनाने में लगी लागत काफी हैवी है। जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप होगी। साथ ही केआरके ने यह भी कहा, कि फिल्म जाट अपने लाइफटाइम में सिर्फ 70 करोड रुपए तक का कलेक्शन कर सकेगी।

हालांकि हम आपको बता दें अब तक जाट ने लगभग 34 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि केआरके का कहना है जाट सिर्फ 70 करोड रुपए की कमाई करने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ देगी।

क्या है जाट फिल्म की कहानी?:

जाट की कहानी मुख्य तौर से चेन्नई से अयोध्या की और ट्रेन का सफर कर रहे ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह की कहानी को दर्शाती है। जिन्हें कुछ कारणों से अपने सफ़र के बीच चिराला नाम के एक गांव के पास उनकी ट्रेन को रोक दिया जाता है।

देरी होने के कारण वह स्टेशन पर कुछ खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए निकलते हैं। जहां पर उनका टकराव उसे गांव के दबंग व्यक्ति यानी विलन राणातुंगा से होता है। इस इंट्रस्टिंग कहानी को आगे जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म जाट।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

kareena kapoor movie Daayra:दायरा फिल्म में दिखेगी करीना कपूर और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts