आने वाले शुक्रवार 28 अप्रैल 2025 के दिन अक्षय कुमार और आर.माधवन स्टारर फिल्म केसरी २ को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। जिसकी एडवांस बुकिंग 15 अप्रैल से ही शुरू कर दी गई है, और अब तक बुकमीशो पर केसरी चैप्टर 2 को 60.7k की रेटिंग हासिल हो चुकी है।
जिससे एक बात तो साफ तौर पर पता चल रही है,कि अक्षय कि इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है। सोशल मीडिया पर अक्षय के फैन उनकी इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 3.5 करोड़ व्यूज हासिल हो चुके हैं। साथ ही कुछ दशकों के मन में,क्या केसरी चैप्टर 2 एक असली कहानी है? जैसे सवाल भी उमड़ रहे हैं।
क्या केसरी चैप्टर 2 एक असली कहानी है?
हां अक्षय कुमार के नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 इतिहास की एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे हम सभी ने अपने बचपन में कभी ना कभी जरूर पढ़ा होगा। इसे 13 अप्रैल 1919 के दिन हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जाना जाता है,जोकि पंजाब राज्य के अमृतसर में है, जहां पर इस दिन पूरे भारत से सिख समुदाय के हजारों लोग इकट्ठा हुए थे।
जोकि रॉलेट एक्ट के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने आए थे, साथ ही 13 अप्रैल 1919 के दिन ही बैसाखी का दिन था और इसी दिन भारी मात्रा में लोग गोल्डन टेंपल भी जाते हैं , जिसके बाद सभी लोग एक एक कर जलियांवाला बाग में इकट्ठा होने लगे। जहां हजारों सिख भाइयों का ब्रिगेडियर जनरल डायर द्वारा नरसंहार कर दिया गया।
जिसे बाद में उस समय की अंग्रेजी हुकूमत द्वारा एक्सीडेंटल घटना बताई जाने की कोशिश भी की गई। हालांकि बाद में एक भारतीय ने अंग्रेजी हुकूमत को कोर्ट में चैलेंज किया और यही नहीं बल्कि चैलेंज करने के साथ-साथ अंग्रेजी हुकूमत को दोषी भी ठहराया। इसी वाद विवाद पर केसरी चैप्टर 2 की कहानी गढ़ी गई है।
जिसमें कोर्ट की सुनवाई भी देखने को मिलेगी। हालांकि एक नौजवान द्वारा इस घटना के बाद निरर्तर जनरल डायर का पीछा किया जा रहा था और उसी उधम सिंह नाम के नौजवान ने घटना के पूरे 21 साल बाद जनरल डायर को ब्रिटेन में गोली मार दी और अपना बदला ले लिया।

जलियांवाला बाग कांड को पूरे हुए 100 साल:
13 अप्रैल 2025 के दिन इस घटना को घटे हुए पूरे 100 साल हो चुके हैं,जिसके कारण इस दिन अमृतसर में काफी बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया गया। साथ ही इस घटना में जान गवां चुके शहीदों को याद किया गया। और उन्हीं शहीदों की याद में डायरेक्टर करण त्यागी और धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर अक्षय कुमार की इस नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 का निर्माण किया है, जिसे आने वाले शुक्रवार को 18 अप्रैल के दिन थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
अक्षय कुमार ने इस तरह सलमान से निभाई दोस्ती।
क्या मिर्ज़ापुर सीजन 4 सच में दिखेगा इस साल ?
Kesari Cheptar 2 First Review:कैसी है केसरी 2, जानें पहला रिव्यू।