Is Ibrahim Ali Khan dating Palak Tiwari:सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लेकर मीडिया में चर्चा बनी रहती है। पालक और इब्राहिम की डेटिंग को लेकर अफवाहें आती रहती है कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया । अब हाल ही में मीडिया की सवालों पर इब्राहिम ने पलक और अपनी डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
डेटिंग अफवाहों पर क्या बोले इब्राहिम:
पलक और इब्राहिम की डेटिंग अफवाहों पर दोनों ने कोई भी सफाई नहीं दी थी और न ही इस बात की पुष्टि की अब हाल ही में फिल्मफेयर के इंटरव्यू के दौरान जब इब्राहिम से मीडिया ने उनके और पलक के रिश्ते पर बात की तो उन्होंने बहुत कम अल्फाजों में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि
“वह एक अच्छी दोस्त है, हां वह प्यारी है बस इतना ही”। मीडिया के साथ रूबरू होकर इब्राहिम ने अपने और पलक के रिश्ते को बस दोस्ती का नाम दे कर डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया।
श्वेता तिवारी से भी किए गए डेटिंग पर सवाल:
साल 2024 में पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी से भी इब्राहिम और पलक के रिश्ते के बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बात को बहुत हल्के में लेते हुए कहा कि वह इन बातों से परेशान नहीं होती यह बाते कुछ वक्त तक चर्चा में रहती है फिर सब भूल जाते है।उन्होंने यह भी कहा कि जब सोशल मीडिया नहीं था तब यह बाते उन्हें बहुत प्रभावित करती थी पर अब उन्हें आदत हो गई है।
साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी बेटी पलक के लिए चिंता जताते हुए कहा था कि “उनकी बेटी अभी बहुत मासूम है उन्हें डर लगता है कि उसे लोगों की बातें चोट ना पहुंचाएं और उसका कॉन्फिडेंस ना हिले हालांकि वह काफी स्ट्रॉन्ग है पर कभी-कभी लोगों की बातें उसे प्रभावित कर जाती हैं”।
हाल ही में बॉलीवुड में किया डेब्यू:
इब्राहिम अली खान ने हाल ही में ‘नादानियां’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया यह एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें वह श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आए थे। और अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराजसुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है। वहीं दूसरी तरफ पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर चुकी है और अपनी आगामी फिल्म ‘भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में है जिसमें वह संजय दत्त,सनी सिंह और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगी।
READ MORE
The Legend Of Hanuman जैसी जिओ हॉटस्टार पर,भक्ति से ओत प्रोत आस्था में डूबी तीन फ़िल्में
Nadaaniyan:शर्मीला टैगोर ने,अपने पोते की फिल्म पर क्या कहा?
शशी कपूर के पोते, जहान कपूर को अपना सर नेम क्यों नहीं पसंद?
जाट डायरेक्टर “गोपीचंद मालीनेनी” जल्द नज़र आएंगे, नंदमूरि बालाकृष्णन और पवन कल्याण के साथ।