Interstellar Pre Release: क्या हो जब कोई इंसान अंतरिक्ष में गुम हो जाए।

Interstellar Pre Release क्या हो जब कोई इंसान अंतरिक्ष में गुम हो जाए।

Interstellar 2014 pre Release in india 2d and imax in hindi:साल 2014 में वॉर्नर ब्रॉस के प्रोडक्शन में बनी फिल्म इंटरस्टेलर जिसने रिलीज होने के मात्र दो दिन के भीतर ही दुनिया भर में अपनी पकड़ बना ली थी। अब फिर से अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल भी मिस ना करें।

फिल्म इंटरस्टेलर को फिर से सिनेमाघरों में प्री रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है जिसे मात्र 7 दिन के लिए ही थिएटर्स में देखा जा सकता है और इसके बेहतरीन विजुअल्स का लुत्फ उठाया जा सकता है। हालांकि 12 साल पहले आई यह फिल्म पहले से ही ओटीटी पर हिंदी और सभी भाषाओं में उपलब्ध है।

पर फिल्म को देखने का मज़ा जिस तरह से थिएटर में आता है उस तरह से छोटी स्क्रीन पर बिल्कुल भी नहीं आता और अगर आपके सामने इंटरस्टेलर जैसी भव्य फिल्म आई मैक्स में हो तब तो आपके सिनेमा एस्पिरियंस में और भी चार चांद लग जाते हैं।

Interstellar Pre Release

PIC CREDIT X

प्री रिलीज़ डेट-

इंटरस्टेलर मूवी को 7 फरवरी 2025 से देश भर के सिनेमाघरों में टूडी के साथ-साथ आईमैक्स में भी देखा जा सकेगा। यह ऑफर काफी सीमित समय के लिए ही रखा गया है, जिसे आप सिर्फ 7 दिन तक ही देख सकेंगे। यानी 14 फरवरी के दिन इसका आखरी शो होगा।

कहानी-

इंटरस्टेलर की कहानी एक ऐसी दुनिया पर रची गई है, जो अब मनुष्यों के रहने लायक नहीं रही, जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसे ग्रह की तलाश शुरू होती है जहां पर इंसानों को बसाया जा सके। इस नए ग्रह की खोज के लिए कुछ एस्ट्रोनॉट्स को नासा द्वारा इस अनजान ग्रह पर भेजा जाता है।

हालांकि बाद में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं, कि उनमें से एक सदस्य उस अनजान ग्रह पर ही गुम हो जाता है। इसी पर फिल्म की पटकथा लिखी गई है। अब इस खोए हुए शख्स की जान बच पाती है या वह हमेशा के लिए उस ग्रह के अंधकार में फंस जाता है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।

FILMYDRP

PIC CREDIT X

इंटेस्टेलर कलेक्शन-

साल 2014 में रिलीज होने के बाद फिल्म इंटरस्टेलर ने इंडिया से टोटल तकरीबन 25 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं अगर बात करें इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो यह 324 मिलियन डॉलर था। हालांकि यह आंकड़े अब तक की दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म अवतार से काफी कम हैं। पर अगर इस आंकड़े को साल 2014 के हिसाब से देखा जाए तब यह काफी भव्य दिखाई देते हैं।

क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी फिल्में-

क्रिस्टोफर नोलन की साल 2023 में आई फिल्म ओपन हैमर जो उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और इसने दुनिया भर में तकरीबन 958 मिलियन डॉलर की कमाई की।

इसके अलावा भी क्रिस्टोफर ने बहुत सारी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं, जिनमें से एक इंटरस्टेलर भी है। इनकी अन्य फिल्मों की बात करें तो उनमें इनसेप्शन, द डार्क नाइट राइज़ेज़, बैटमैन, टेनेट जैसी अन्य भी बहुत सारी बड़ी हिट फिल्में शामिल हैं।

READ MORE


What is Melo Movie:एक ऐसा ड्रामा जिसमें हीरोइन के नाम की वजह से शुरू होती है प्रेम कहानी

सैफ अली खान की हम तुम क्या सच में कोरियन फिल्म की कॉपी थी?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment