सैफ अली खान की हम तुम क्या सच में कोरियन फिल्म की कॉपी थी?

Saif Ali Khan hum tum success korean film copy

Saif Ali Khan hum tum success korean film copy:सिद्धार्त आनंद के लेखन और कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म हम तुम को साल 28 मई, 2004 को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म ने सैफ अली खान की किस्मत बदल कर रख दी थी ।

आदित्य राज की इस फिल्म में हमें सैफ अली खान के साथ रानी मुखर्जी,ऋषि कपूर,किरन खेर
रति अग्निहोत्री,अभिषेक बच्चन,जिमी शेरगिल जैसे सितारे देखने को मिले थे।

हम तुम ने अपने नाम बॉक्स ऑफिस पर ४० करोड़ रूपये का बड़ा क्लेक्शन कर के ब्लॉकबस्टर टैग का ख़िताब दर्ज किया।उस टाइम पर नया यूथ और टीन एन्जर का इस फिल्म से काफी जुड़ाव हुआ और फिल्म के सभी गाने सुपर डुपर हिट रहे।

HAMTUM

PIC CREDIT X

सैफ अली खान को फिल्म में एक कार्टूनिस्ट के तौर पर दखाया गया था जो की एक ठरकी लड़का था कुछ समय बात इसकी मुलाकात रिया नाम की एक लड़की जिसका रोल रानी मुखर्जी प्ले कर रही है उससे होती है। रानी और सैफ में आपस में बहुत ज़ादा जमती नहीं है पर आखिर कार इन दोनों में एक ट्रिप के दौरान प्यार हो जाता है।

फिल्म “हम तुम” की सफलता के साथ ही इसका एक कार्टून भी बहुत सफल हुआ था। यह पहली भारतीय फिल्म है जिसका कोई कार्टून इतना सफल हुआ। हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने के काफी समय बाद यह पता चला कि “हम तुम” एक कोरियन फिल्म “वेन हैरी मीट सैली” की कॉपी है। 2004 में भारत में बहुत कम लोग कोरियन फिल्में देखा करते थे।

हम तुम भी इसी कोरियन फिल्म की डिट्टो फोटो कॉपी है।

VIDEIO CREDIT Shout! Studios

हम तुम २

कुछ समय पहले ये खबरे निकल कर आरही थी के हम तुम २ जल्द ही फ्लोर पर आती दिखेगी।जिसे सिद्धार्त कपूर डायरेक्ट करने वाले है पर अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है के हम तुम २ की शूटिंग कब तक स्टार्ट होगी।

अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जैसे ही एक अच्छी स्क्रिप्ट आती है हम तुम २ फ्लोर पर आती दिखाई दे जायगी इस बार इसकी कहानी हम तुम से बिलकुल अलग होने वाली है पुराने कास्ट के साथ फिल्म में हमें कुछ नए कास्ट भी देखने को मिलेंगे ।

हम तुम २ को भी यश राज की तरफ से ही प्रोडूस किया जाना है।

सैफ अली खान की आने वाली फिल्मे

द ब्रिड्ज

द ब्रिड्ज एक वेबसिरीज है जो की क्राइम थ्रिलर की श्रेणी में आती है यह दो देशो में मिली लाश के ऊपर जिसपर दोनों देश की पुलिस फ़ोर्स को एक साथ काम करती है यह एक इंटरनेशनल फिल्म होने वाली है इससे पहले सेक्रेड गेम और तांडव फिल्मो में सैफ ओटीटी पर काम कर चुके है।

भूत पुलिस २

भूत पुलिस १ अगला पार्ट भूत पुलिस में हमें सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर भी देखने को मिलेंगे इसे 2025 के अंत में रिलीज़ किया जा सकता है।

गो गोवा गोन 2

गो गोवा गोन की देश भर के लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है इस बार भी यह होरर कॉमेडी के साथ हमारे सामने पेश की जाने वाली है। गो गोवा गौन में इस बार जोम्बी को न दिखाकर एलीयन को दिखाया जाने वाला है जहा स्पेस से धरती पर कुछ एलियन उतर आते है । दिनेश वीजन इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ कर सकते है।

READ MORE

The Mehta Boys:पिता के साथ जरूर देखें,दा मेहता बॉयज।

रेस 4 सैफ अली खान सिद्धार्त मल्होत्रा जानिये रेस 1 का हिट गाना ‘पहली नज़र में’ था इस कोरियन गाने की कॉपी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment