What is Melo Movie:एक ऐसा ड्रामा जिसमें हीरोइन के नाम की वजह से शुरू होती है प्रेम कहानी

What is Melo Movie

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर प्यार की एक नई परिभाषा लेकर आरहा है ये नया के-ड्रामा जिसमें आपको एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जो एक ऐसी लड़की की प्रेम कहानी प्रस्तुत करता है जिससे उसके नाम की वजह से एक लडके को प्यार हो जाता है।

कहानी आपको 14 फरवरी 2025 को देखने को मिल जाएगी। कोरियन लैंग्वेज में बनी यह सीरीज “मेलो मूवी” नाम से है लेकिन एक फिल्म नहीं है बल्कि एक ड्रामा सीरीज है जिसके टोटल 10 एपिसोड आपको देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। बात करें अगर एपिसोड के रनिंग टाइम की तो लगभग 50 से 60 मिनट का रनिंग टाइम एक एपिसोड का है।

प्यार और सपनों की इस कहानी को निर्देशक,ओह चुंग-ह्वान के द्वारा निर्देशित किया गया है और शो की कहानी लिखी है ली ना-यून ने। कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए इस वैलेंटाइन पर यह शो किसी तोहफ़े से कम नहीं है जिसे आप अपने अपने पार्टनर के साथ एक गिफ्ट की तरह एक साथ बैठकर इस प्यार भरी कहानी को इंजॉय कर सकते हैं

अगर आपको क्वालिटी टाइम किसी के साथ बिताना है तो यह शो वॉच करना एक अच्छा ऑप्शन है।
आईए जानते हैं शो की कहानी किस तरह से प्रस्तुत की गई है, कहानी में आपको कौन-कौन से कैरेक्टर देखने को मिलेंगे और किस तरह वह कहानी को आगे बढ़ाते हैं।

FILMYDRIP 1 10

PIC CREDIT X

मेलो मूवी स्टोरी-

इस रोमांटिक शो की कहानी की शुरुआत गो ग्योम (चोई वू सिक) नाम के कैरेक्टर से होती है जो एक अभिनेता के साथ-साथ फिल्म समीक्षक भी है। इस बंदे को फिल्में इतनी ज्यादा पसंद है कि दुनिया में बनी सभी फिल्में देखना इसका एक लक्ष्य है। फिल्मों के शौकीन इस बंदे की मुलाकात एक दिन फिल्म की फीमेल कैरक्टर किम मू-बी (पार्क बो-यंग) से होती है जिसे आम भाषा में लोग मूवी के नाम से पुकारते हैं।

जब मूवी नाम की इस लड़की की मुलाकात फिल्मों के दीवाने गो ग्योम से होती है तो यह किसी भी हाल में इस लड़की को अपना बनाना चाहता है। दोनों के बीच प्यार वाली फिलिंग्स पैदा हो जाती है। शो में आपको देखने को मिलेगा की गो ग्योम के द्वारा इस लड़की को अपनी और आकर्षित करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसके जीवन में पिता का स्थान सबसे ऊपर है।

What is Melo Movie

PIC CREDIT X

गो-ग्योम के आगे एक बड़ी चुनौती है इस लड़की के दिल में अपने लिए प्यार जगाना, दोनों के बीच किस तरह से प्यार की शुरुआत होगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। जिसमें गो-ग्योम और किम मू-बी के अलावा दो और मेन करैक्टर कहानी को आगे बढ़ाते हुए देखने को मिलेंगे जिनका नाम हांग शि-जून और सोन जू-ए है।

मेलो मूवी रिलीज डेट एंड प्लेटफार्म –

प्यार और सपनो का ये इंट्रेस्टिंग सफर 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी। भले ही यह एक कोरियन ड्रामा है लेकिन ये शो आपको सभी लैंग्वेज के साथ हिंदी में भी देखने को मिल जाएगा। ये शो जिसकी रिलीज़ बहुत ही उपयुक्त समय पर की जा रही है। 14फ़रवरी जो प्यार करने वालों के लिए एक बड़ा त्यौहार होता है ऐसे मौके पर इस शो की रिलीज़ हो रही है जिससे इसे एक अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा।

READ MORE

कई साल साल तक किसी मेल आर्टिस्ट के साथ नहीं किया काम, पंजाब की शान सुनंदा शर्मा।

The Mehta Boys:पिता के साथ जरूर देखें,दा मेहता बॉयज।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment