ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 मई 2025 को क्राइम मिस्ट्री और थ्रीलर से भरपूर एक सीरीज रिलीज़ की गयी है, जो आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगी। वैसे तो यह फिल्म 2024 में रिलीज होनी थी लेकिन किसी वजह से डिले हो गई थी जो अब रिलीज हुई है।
फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में आपको नवरंग राजपाल यादव, अभिमन्यु सिंह और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ सहायक भूमिका निभाते हुए और भी कोई बेहतरीन कलाकार हैं जैसे दर्शन जरीवाला, गिरीश कुलकर्णी, ऋतुजा शिंदे, मनु सिंह, कुंवर प्रज्ञा आर्या आदि।
थ्रीलर से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए आपको 1 घंटा 27 मिनट का समय देना होगा। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
इंटेरोगेशन फिल्म स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक रिटायर्ड जस्टिस के साथ होती है जिनका नाम “विशेष इश्करण पाराशर” है। शुरुआत में आपको दिखाया जाएगा कि इनका मर्डर हो गया है। जिस दिन का मर्डर हुआ है उसे दिन इनसे मिलने वाले चार लोगों को सस्पेक्ट के रूप में देखा जाता है और उन्हीं के चारों ओर इन्वेस्टिगेशन चलती है। जैसे-जैसे पूछताछ की जाती है उसके दौरान आपको कई गहरे राज खुलते हुए देखने को मिलेंगे। चार सस्पेक्ट में से इस मर्डर के पीछे किसका हाँथ है और क्यों ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
अजय वर्मा राजा और प्रेक्षा एस.अग्रवाल के निर्देशन में बनी ये थ्रिलर फिल्म जिसकी स्टोरी ऑन पेपर एकदम यूनिक है जिसे अगर बेहतरीन डायरेक्शन दिया जाता तो एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार होती। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो कहानी के एग्जीक्यूशन में आपको बहुत सारी कमियां देखने को मिलेंगी। जैसे-जैसे पूछताछ शुरू होती है आपके इंटरेस्ट को इंगेज कर लेगी लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी सब कुछ बिना लॉजिक का फील होने लगेगा। इंटेरोगेशन को इतनी ज्यादा वेरिएशन के साथ दिखाया गया है ऑडियंस को पूरी तरह से डिस्टर्ब कर देती है।
बेस्ट एक्टर्स के साथ बनी फिल्म:
फिल्म में आपको कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, दर्शन जरीवाला, अभिमन्यु सिंह आदि और इन सब ने अपना बेस्ट दिया है फिल्म में लेकिन उसके साथ जो कमी रह जाती है वो है स्टोरी के रिप्रेजेन्टेशन की। क्लाइमैक्स एकदम से शॉकिंग दिखाया गया है लेकिन वह ठीक उसी तरह से है जैसे पहले कुछ न दिखाकर एक दम सब ओपन कर देना जिसका कोई फायदा मेकर्स को नहीं मिला। दर्शकों पर मेकर्स की ये स्ट्रेटजी बिलकुल भी काम करती नहीं नज़र आरही है।
निष्कर्ष: ये एक ऐसी थ्रीलिंग फिल्म है जिसे देखने पर फिल्म कम और ट्रेवल ब्लॉग ज़्यादा लगती है। ऐसी फिल्म जिसमें मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रीलर के साथ स्टोरी आगे बढ़ती है अगर आपको इस तरह की इन्वेस्टिगेशन वाली कहानी देखना पसंद है तो आप एक बार इस फिल्म को ट्राई कर सकते हैं जो आपको zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE











