INDIAN 2 TRAILER REVIEW इंडियन २ का ट्रेलर लांच कर दिया गया है और अगर हम इस ट्रेलर की एक लाइन में बात करे तो ये ट्रेलर आउटस्टैंडिंग है।
कमल हसन की ये फिल्म अक्षय कुमार की सरफिरा के लिए खतरे की घंटी न बन जाए

pic credit
कमल हसन की 1996 में एक फिल्म आयी थी इंडियन जिसको एस शंकर ने डायरेक्ट किया था अब इसी फिल्म की अगली कड़ी इंडियन 2 आने वाली है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है।
ट्रेलर देखने के बाद तो मन में एक ही सवाल आ रहा है कहीं इंडियन 2 अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को ले न डूबे क्यूंकि दोनों ही फिल्मे 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है और सरफिरा पहले ही एक साउथ फिल्म का रीमेक वर्जन है जिसे ज्यादातर लोगो ने पहले ही देख रक्खा है यही वजह है के अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार होने के बाद भी सरफिरा का वो क्रेज़ देखने को नहीं मिल रहा है जो की होना चाहिए था।
कमल हसन की इंडियन २ एक फ्रेश कंटेंट है जिसका ट्रेलर देख कर ही गूज बम्ब आते है। फिल्म से लोगो की एक्सपेक्टेशन तब से बढ़ गयी थी जब से इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था उस पोस्टर को देख कर ही लग गया था के ये फिल्म कुछ बड़ा करने वाली है।

pic credit
अगर कमल हसन की पिछली फिल्म विक्रम की बात की जाये तो विक्रम बहुत ही अच्छी फिल्म थी और साउथ में ब्लॉकबस्टर भी रही थी पर फिर भी विक्रम को हिंदी ऑडियंस का वो प्यार नहीं मिल पाया जितना की मिलना चाहिए था शायद इसकी एक वजह ये भी थी के विक्रम का हिंदी में ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया था या विक्रम को हिंदी में स्क्रीन काउंट भी कम दिए गए थे।
इंडियन २ का ट्रेलर तो बहुत अच्छे से काटा गया है पर अब यहाँ पर ये देखना है के हिंदी दर्शक इस फिल्म को किस तरह से लेते है। इंडियन एक पेन इंडिया फिल्म है अब कमल की फिल्म क्या कमाल करती है ये तो वक़्त ही बताएगा।
फ़िलहाल तो यही है के इंडियन २ और सरफिरा का क्लैश देखने को मिलेगा पर इस क्लैश से अक्षय कुमार की फिल्म को ही नुकसान होने वाला है क्युकी सरफिरा फिल्म का बिलकुल भी बज नहीं है और अक्षय कुमार की फैन अब उनको ज़ादा सपोर्ट करते नज़र भी नहीं आते है यही वजह है के अक्षय कुमार ने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मो की लड़ी लगा दी है।
वहीं अगर बात की जाये कमल हसन की तो उनके फैन पूरी दुनिया में है और सभी एक्टिव फैन है साऊथ में तो इनकी पूजा की जाती है ट्रेलर को देख कर लग रहा है के कमल हसन एक बार फिर से थियेटर में धमाका करने वाले है।