Hyper Knife:जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाइपर नाइफ नाम का थ्रीलर जोनर में बना एक कोरियन ड्रामा रिलीज किया गया है।शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर 19 मार्च 2025 को किया गया था और वीकली बेसिस पर हर हफ्ते दो-दो करके शो के एपिसोड रिलीज किए गए हैं जिसके अकॉर्डिंग 9 अप्रैल 2025 को इसका फाइनल एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है।
आज इस आर्टिकल में हम 8 एपिसोड वाली इस रिलीज की कहानी के बारे में जानेंगे, कैसी है इस शो की कहानी और साथी प्रोडक्शन क्वालिटी पर भी चर्चा करेंगे। क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है,आईए जानते हैं।
हाइपर र्नाइफ स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत दो डॉक्टर के साथ होती है जो अपनी-अपनी फील्ड में बेस्ट डॉक्टर्स है।चाहे कितने भी क्रिटिकल केसेस हो या फिर किसी भी तरह का ऑपरेशन करना हो यह दोनों उन ऑपरेशंस में सक्सेसफुल ही रहते हैं।
शो का मेन लीड करैक्टर जो दो डॉक्टर्स में से एक होता है उसे एक दिन पार्क एऊन मिल जाती है जिसके बाद यह अपना टैलेंट से जज कर लेता है कि इस बंदी के अंदर जरूर कुछ खास बात है जो गॉड गिफ्टेड है। इस लड़की में इतना ज्यादा टैलेंट होता है कि वह जिस फील्ड में भी जाएगी उसमें कुछ खास और नया करेगी।
कहानी खाने में ट्विस्ट तब आता है जब इस बंदी का पागलपन कुछ ज्यादा ही लेवल का होता है। इसे जो कुछ भी चाहिए उसे हर हाल में हासिल करने वाली बात होती है। अब यह उस डॉक्टर के आगे शर्त रख देती है कि इसे डॉक्टर से न्यूरोसर्जन से रिलेटेड जो भी जानकारी है उसे हासिल करनी है,लेकिन डॉक्टर भी इसके आगे एक शर्त रख देता है कि बिना गुरु दक्षिणा के वह किसी को भी कुछ नहीं देते।

PIC CREDIT IMDB
अब जब इन दोनों के बीच बात नहीं बनती है तो डॉक्टर उस लड़की को अपनी टीम से बाहर कर देते हैं जिसके बाद से इन दोनों के बीच कड़ी दुश्मनी पैदा हो जाती है। अब पार्क एऊन दूसरी राह पर चली जाती है जो कुछ इलीगल टाइप के काम होते हैं। लेकिन एक बार फिर इन दोनों का आमना सामना होता है अब दोनों एक दूसरे को किस तरह से बदले की भावना के साथ देखते हैं और क्या-क्या खतरनाक होता है यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
पार्क एऊन जैसे कलाकार के है फैन तो ज़रूर देखें ये शो:
शो के मुख्य कलाकारों में आपको पार्क एऊन बिन जैसी कोरिया की बेहतरीन एक्ट्रेस देखने को मिलेगी जो हर तरह के रोल को बखूबी निभाती है और इस शो में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। जिस तरह के साइको रोल को इस शो में पार्क एऊन ने निभाया है इसे देख कर आप उसके और भी बड़े फैन होने वाले हैं।
फैमिली गाइडेंस:
अगर आप थ्रिलिंग शोज देखने में इंटरेस्ट रखते हैं जिसमें बहुत सारे ब्रूटल सीन्स को दिखाया जाए तो यह शो आपके लिए ही बना है जिसे बच्चों के साथ देखने की गलती ना करें,क्योंकि कुछ सीन्स को बहुत ज्यादा चीड़ फाड़ के साथ दिखाया गया है।
शो में एडल्ट कंटेंट देखने को तो नहीं मिलेगा लेकिन क्योंकि एक मेडिकल ड्रामा है तो डॉक्टर जिस तरह से ऑपरेशन वगैरह को करते हैं उसे प्रैक्टिकली बहुत ज़्यादा बेरहमी और क्रूरता के साथ दिखाया गया है। अगर आप मजबूत दिल वाले हैं और आपको इस तरह की फ़िल्में और शो देखने में मजा आता है तो ही आप इस शो को ट्राई करें उसके ऑपोजिट अगर आपका दिल कमजोर है तो आप यह शो देखने की गलती ना करें।
निष्कर्ष:
अगर आपको एक अच्छा ड्रामा देखना पसंद है जिसमें थ्रिलर और ब्रूटालिटी को बहुत ही हाई लेवल के साथ प्रेजेंट किया जाए तो आप यह शो देख सकते हैं। यह शो मेडिकल ड्रामा के जोनर में आता है तो जिस तरह से सर्जरी वगैरा के सीन दिखाए गए हैं आपको एक अलग एक्सपीरियंस देंगे। शो के साथ एक परेशानी है कि यह अभी हिंदी डब में अवेलेबल नहीं है लेकिन हां इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप इसे इंजॉय कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5
READ MORE
अल्लु अर्जुन और एटली,एक साथ लगाएंगे साइंस फिक्शन का तड़का।
Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु आसोपा बेचती है कपड़े, भाई राजीव सेन ने कहा ड्रामा करती है