Drop Movie Review in Hindi:क्रिस्टोफर लैंडन के निर्देशन में तैयार की गयी फिल्म ड्राप जिस तरह से इसके ट्रेलर को पेश किया गया था इसे देख कर लग रहा था के ये फिल्म हमें कुछ यूनिक थ्रिलर पेश करने वाली है। यहां थ्रिलर के साथ ही हॉरर भी देखने को मिलता है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें मेघन फाहे, ब्रैंडन स्क्लेनर, वायलेट बीने, जैकब रॉबिन्सन देखने को मिलते है। आइये जानते है कैसी है यह फिल्म क्या ये आपके समय को सदुपयोग करेगी या नहीं।
Highly recommend everyone go see #DropMovie. The story and suspense is some of the best. It's a modern day HITCHCOCKIAN thriller and it really shows. Even the cinematography is flawless #Drop pic.twitter.com/FBlTlRlcrZ
— 🎬🎞️🎥🍿MISTER FILM STOCK (@mrfilmstock) April 11, 2025
कहानी
ड्राप की कहानी मेघन फाहे की है। इसका पति मर चुका है और ये एक बच्चे की माँ है। पति के मौत के कुछ समय के बाद यह एक दूसरे मर्द के साथ डेट पर निकलती है। सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक से इसके मोबाइल पर फोटो आना शुरू हो जाते है इन मीम्स के साथ इसे धमकाया भी जाता है इसी बीच एक इंसान इसके घर में सीसीटीवी कैमरे के सामने थोड़ फोड़ करने लगता है और कहता है
के हम दोनों एक गेम खेलेंगे अगर तुमने मेरे साथ इस गेम को नहीं खेला तो मै तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। अब मेघन फाहे इन सब मुश्क़िलों से किस तरह से निकलती है कभी-कभी आपको ऐसा भी लगेगा के मेघन फाहे जिसके साथ डेट कर रही है कहि यही तो वो इंसान नहीं है जो ये सब कर रहा है।

PIC CREDIT X
मेघन फाहे अपने बेटे और बेटी को किस तरह से बचाती है वो अनजान शक्श आखिर कौन है यह रोमांचक कहानी आपको देख कर ही पता लगाना होगा।
यहां एयर ड्राप टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया गया है AirDrop एप्पल मोबाइल में फाइल ट्रांसफर टेक्नलॉजी है।एनरोइड मोबाइल में इसे Quick Share के नाम से भी जाना जाता है जिसमे किसी भी फाइल को आसानी से दूसरे मोबाइल में भेजा जा सकता है। इस टेक्नलॉजी का इस्तेमाल करके यह पहली फिल्म बनायीं गयी है।
क्या है ख़ास
अगर आप AirDrop टेक्नलॉजी को जनना चाहते है वो भी डिटेल में तो इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। कहानी के सभी एक्टर की परफॉर्मेंस शानदार है। कास्टिंग बहुत अच्छे से की गयी है सभी किरदार एक दम फिट बैठ रहे है। पूरी फिल्म बहुत तेज़ी के साथ प्रजेंट करती है वो जो इसे पेश करना होता है कही पर भी ऐसा नहीं लगता के यह अपने पॉइंट से भटक रही है। मेकर को जो दिखाना है उसने वो दिखाया वो भी बिना किसी फालतू सीन के।
अब यकीन नहीं मानेंगे पर यह फिल्म शुरू से आखिर तक आप को खुद से बांध कर रखती है।

PIC CREDIT X
निगेटिव पॉइंट
कहानी को और भी रोमांचकारी रूप से पेश किया जा सकता था पर ऐसा लगता है इसे जल्दी बनाने के चक्कर में ज़ादा धयान नहीं दिया गया। अक्सर ऐसा होता है के फिल्म को जल्दी बनाने के चक्कर में बहुत कुछ छोड़ दिया जाता है जिसे अगर डाला जाता तो यह देखने में और भी ज़ादा थ्रिलर और रोमांच से भर जाती। फिल्म ठीक ठाक है पर जिसे एक बार देख कर इंजॉय किया जा सकता है।
निष्कर्ष
अगर आपने बहुत सी थ्रिलिंग फिल्मे देखि है या फिर इस तरह की फिल्मे देखना पसंद है तो डेफिनेटली आपको यह फिल्म पसंद आने वाली है मै अगर अपनी पर्सनल राय दूँ तो मुझे तो ये फिल्म बहुत पसंद आयी वो भी इस लिए क्युकी मुझे इस तरह की फिल्मे देखना पसंद है। यह फिल्म परिवार के साथ बैठ कर देखि जा सकती है मेरी तरफ से फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
पलक तिवारी ने रैंप वॉक पर दिखाएं जलवे,फैंस ने बताया श्वेता तिवारी की कॉपी
Demonte Colony 3:डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथुजल्द ही लाएंगे अगली कड़ी।
कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?
Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??