My Roommate Ghost Diva Hindi Review:क्या आपने देखी है भूत के साथ हीरो की लव स्टोरी,”ब्रिंग इट ऑन,घोस्ट” जैसी एक और सीरीज

My Roommate Ghost Diva Hindi Review

प्ले फ्लिक्स के प्लेटफार्म पर कोरियन लैंग्वेज में बनी एक रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ड्रामा हिंदी डब के साथ रिलीज कर दिया गया है।सीरीज के आपको टोटल चार एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग 25 से 30 मिनट के आसपास का है।

अभी तक आपने घोस्ट या फिर विच से जुड़ी जो भी कहानी अच्छी होगी उनमें एक भयानक भूत देखने को मिला होगा जिसे देखकर आपकी रूह का आप चाहे लेकिन किसी हॉरर फिल्म के बिल्कुल विपरीत इस घोस्ट वाली फिल्म में दिखाए गए भूत को देखकर आपको उससे प्यार हो जाएगा।

इस शो की कहानी एक अच्छी कॉमेडी के साथ-साथ दिल लुभावनी लव स्टोरी भी प्रेजेंट करती है। जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे हिंदी डब्ड में रिलीज हुए इस कोरिया शो की कहानी के बारे में, कैसा है ये शो क्या आपको अपना कीमती समय इस शो को देना चाहिए??

माय रूममेट घोस्ट दीवा स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मेन लीड कैरेक्टर के साथ होती है जिसे लिखने और गाने का बहुत शौक होता है और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसे एक स्टूडियो की जरूरत होती है और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वह एक सस्ती मिल रही पुरानी जगह को रेंट पर ले लेता है।

लेकिन जब वह उस घर के अंदर जाता है तो उसका सामना एक ऐसे भूत से होता है जो 100 साल से उस जगह पर रह रही होती है। दरअसल वह एक भूत ना होकर एक चुड़ैल होती है और उससे भी इंटरेस्टिंग बात ये होती है कि इन दोनों के बीच प्रेमकहानी शुरू हो जाती है और दोनों फिजिकल भी एक दूसरे के करीब आते हैं, इस सबके दौरान कैसे-कैसे फनी सीन देखने को मिलेंगे यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

V

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपको बहुत ज्यादा दिमाग ना लगने वाले शो देखना पसंद है जिसमें हल्के-फुल्के कॉमेडी के तड़के के साथ इमोशन से भरपूर कहानी देखने को मिले तो यह शो आपके लिए है। इनिशियली इस शो को 2018 में रिलीज किया गया था लेकिन अब ये आपको हिंदी डब के साथ प्ले फ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा। हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है जो सभी एक्सप्रेशंस को पूरी तरह से रिप्रेजेंट करती है।

“ब्रिंग इट ऑन, घोस्ट” जैसी एक और सीरीज:

अगर आपने 2016 में रिलीज हुई कोरियन भाषा में बनी सीरीज पहले देखी है जिसे आईएमडीबी पर 7.6 स्टार की रेटिंग मिली है तो यह शो आपको उस शो की याद दिलाने वाला है।

जिसमें कहानी तो कुछ अलग है लेकिन कॉन्सेप्ट सेम है जिसमें मेन लीड कैरेक्टर किस तरह फीमेल कैरक्टर में मौजूद घोस्ट के साथ लव एंगल में पड़ जाता है बहुत इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है। इस शो में किम सो-ह्यून, ओके टाइक येओन और कांग की यंग जैसे बेहतरीन कोरियन एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष:अगर आप एक अच्छी कहानी अच्छे स्क्रीनप्ले के लिए देखना चाहते हैं तो एक बार इस सीरीज को जरूर ट्राई कर सकते हैं जो आपको थोड़ा सा भी रिग्रेट नहीं फील करने वाला है।शो को देखकर आपको फील गुड वाली फीलिंग आएगी। स्क्रीनप्ले बहुत स्लो नहीं है और कहानी भी इंटरेस्टिंग है जिसकी वजह से आप कहीं पर भी बोरिंग नहीं फील करेंगे।शो में आपको कोई भी नेगेटिव पॉइंट देखने को नहीं मिलेगा।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3/5

READ MORE

अल्लु अर्जुन और एटली,एक साथ लगाएंगे साइंस फिक्शन का तड़का।

लव एंड वार का पहला पोस्टर रणबीर ने किया रिलीज़

Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु आसोपा बेचती है कपड़े, भाई राजीव सेन ने कहा ड्रामा करती है

कॉन्ट्रैक्ट किलर को हुआ एक लड़की से प्यार,अपनी माँऔर लड़की के बीच फंसा,क्या होगा आखिर अंत ?

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now