Hunter With A Scalpel New Poster आया सामने,कहानी में गहरे राज़ सस्पेंस और थ्रीलर की बढ़ी संभावना।

Published: Mon Jun, 2025 7:57 PM IST
Hunter With A Scalpel EPISODE 6 RELEASE DATE

Follow Us On

16 जून 2025 से कोरियन लैंग्वेज में बना क्राईम थ्रिलर और साइकोलॉजिकल सीरीज रिलीज के लिए तैयार है। इस अपकमिंग शो का प्रीमियर यू+टीवी और यू+मोबाइल टीवी के साथ-साथ डिजनी+ के प्लेटफार्म पर किया जाएगा। अगर आप Park Ju Hyun जैसे कलाकार के बड़े फैन हैं तो यह जो आपके लिए ही बना है जिसमें मुख्य भूमिका में इनका साथ निभाते हुए Park Yong Woo और Kang Hoon जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

कहानी मर्डर मिस्ट्री के साथ साथ पिता और बेटी के बीच के प्यार और इमोशन से भरे रिश्ते को दिखाती है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज का एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद इस आने वाले शो के दर्शक पहले से ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।

Hunter With A Scalpel

हंटर विथ ए स्केल्पेल एपिसोड इनफॉरमेशन:

अपकमिंग कोरियन सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखना होंगे। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 30 मिनट के आसपास का है। सो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर हर हफ्ते सोमवार को एक-एक करके रिलीज किए जाएंगे।

क्या होगी शो की कहानी?

Seo Se-hyun (पार्क जू हयून) शो की मेन फीमेल करैक्टर दिखाई गयी है जो एक फोरेनसिक पैथोलॉजिस्ट है। 20 साल बाद इस तरह इसके पिता का अतीत एक बार फिर मुश्किलों में डालता है यह सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा।

Hunter With A Scalpel Pic

एक दिन इस पैथोलॉजिस्ट को अपने एक शव के परीक्षण के दौरान कुछ ऐसे किलो मिलते हैं जिससे उसे 20 साल पहले के एक सीरियल किलर मर्डरर की याद आती है। क्योंकि इस सबका सीधा कनेक्शन उसके पिता से होता है तो Seo Se-hyun किसी भी तरह की पुलिस जांच से पहले खुद इस केस की तह तक जाने की कोशिश करती है।

कैसा है शो का पोस्टर?

शो का नया रिलीज हुआ पोस्टर कई सवाल पैदा करने वाला है जिसमें एक विनाइल पर्दे के साथ तीनों मेन कैरक्टर दिखाए गए हैं, उसके साथ जिस तरह की लाइटनिंग का यूज़ पोस्टर में किया गया है कई तरह के रहस्यमई सवाल ये पोस्टर खुद खड़े करता है। पोस्टर इतना ज्यादा स्ट्रांग है कि आगे की कहानी क्या होने वाली है यह जानने के लिए आपके मन में जिज्ञासा जाग उठेगी।

पोस्टर में Seo Se-hyun की कातिलाना निगाहों के साथ दमदार टैगलाइन, ” मुझे पहले उसे खोजना है” दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से अपनी और आकर्षित करने वाली है।

Hunter With A Scalpel Photo

पोस्टर में दूसरी टैगलाइन Yoon Jo-gyun के साथ देखने को मिलेगी जो पिता और बेटी के रिश्ते को दर्शाती है यह लाइन कुछ इस तरह है, “रक्त संबंध बहुत खास होते हैं”। इस लाइन से पता चलता है कि Yoon Jo -gyun एक क्रूर लेकिन बेटी के लिए अपार प्यार रखने वाला है।

पोस्टर में तीसरी टैग लाइन पुलिस ऑफिसर Jung Jung-hyun के सत्य की खोज के लिए अथक प्रयास को दिखती है। “क्या आप वास्तव में कुछ नहीं छुपा रहे हैं?” केस की दृढ़ता से जांच करते हुए कैसे Jung Jung-hyun प्यार में पड़ जाता है ये सब आपकोनिस शो में देखने को मिलेगा।

पोस्टर दर्शकों के मन में आने वाले इस शो की साइकोलॉजिकल थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंशन भरी कहानी में इंटरेस्ट जगाने के लिए दमदार साबित होता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जाने खेसारी लाल यादव के अपकमिंग इमोशनली गाने के बारे में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts