अगर आपको क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर साइकोलॉजिकल ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है वह भी कोरियन भाषा में तो आपकी जून की छुट्टियों को और भी खास बनाने के लिए “हंटर विथ अ स्केलपेल” नाम का यह ड्रामा रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस अपकमिंग शो की कहानी इतनी ज्यादा थ्रीलिंग है कि आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। आईए जानते हैं इस शो से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जैसे शो के कितने एपिसोड होने वाले हैं, शो की कहानी कैसी होने वाली है और यह शो आपको इंडिया मे कहां देखने को मिलेगा।
हंटर विथ अ स्केलपेल स्टोरी:
ली जंग हून जैसे डायरेक्टर जिन्होंने वेडनेसडे,हैप्पी सिस्टर्स और द बर्थ ऑफ़ ए मैरिड वुमन जैसे शोज पहले भी बनाए हैं, उनके डायरेक्शन में बना यह शो थ्रिलर जोनर में एक बेस्ट शो होने वाला है। शो की कहानी एक ऐसी महिला फोरेंसिक जांचकर्ता की कहानी को दिखाती है जो पूरी तरह से सामाजिक व्यक्तित्व से घिरी हुई है।

सामाजिक तत्व उसके मस्तिष्क पर इतनी ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि उसे इस बात की भी खबर नहीं रहती है कि वह अपने खुद के पिता की ही हत्या कर देती है। अब इस महिला फोरेंसिक जांचकर्ता के द्वारा किये गए इस अपराध से उसका सम्मान और जीवन खतरे में पड़ जाता है।
क्या इस फोरेंसिक जांच करता को उसके किए की सजा मिलेगी या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा। शो की कहानी हंटर विथ अ स्केलपेल नाम के एक नॉवेल से ली गयी है।
टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर इस शो की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे जिनके अगर रनिंग टाइम की बात की जाए तो 30 मिनट के आसपास का समय आपको एक एपिसोड को देखने के लिए देना होगा।

कब और कहां होगा रिलीज?
वैसे तो इस शो को 29 अप्रैल 2025 को कोरिया में रिलीज किया जा चुका है। लेकिन ऑनलाइन देखे जाने के लिए 16 जून 2025 को इसे स्ट्रीम कर दिया जायेगा। विकिपीडिया के अकॉर्डिंग इस शो को 16 जून 2025 से जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साथ यू+टीवी और यू+ मोबाइल टीवी पर रिलीज किया जाएगा।
हंटर विथ अ स्केलपेल कास्ट:
शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए पार्क जू हयून देखने को मिलेंगे जो फॉरेंसिक जांचकर्ता का रोल निभा रही है। इनके साथ में मेल लीड रोल मे पार्क योंग वू और कांग हून जैसे कोरिया के बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। बात करें अगर सपोर्टिंग रोल की तो चोई क्वाग जै,रयू सेउंग सू,शिम जी यू,बिन चान उक और रयू है जुन जैसे कलाकारों की एक्टिंग के साथ कहानी आगे बढ़ाई जाएगी।
READ MORE







