hum tum movie re release:अक्सर हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी यादें होती हैं जिनको दोबारा से जीने का मन करता है, फिर चाहे वह यादें किसी फिल्म से जुड़ी हों या फिर हो असल जिंदगी की।
ऐसी ही एक याद को दोबारा से जीने के लिए तैयार हो जाइए। एक बार फिर प्यार और दोस्ती से भरी एक कहानी को दोबारा से एक्सपीरियंस करने का मौका दिया जा रहा है वो भी सिनेमा घरों मे.
16 मई 2025 से सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हम तुम को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।
हम तुम फिल्म के बारे में
2004 के दौर में हम तुम को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उस समय जब सिनेमाघरों में जाकर दर्शकों ने यह फिल्म देखी, तो उन्हें लगा कि यह एक मॉडर्न लव स्टोरी है।
2004 से 2025 तक अब भी अगर हम तुम देखे , तब इसे देखते वक्त ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह इतनी पुरानी फिल्म है।
क्या है हम तुम की कहानी
जेन जी के लिए यह फिल्म एक मास्टरक्लास कही जा सकती है। फिल्म में सैफ अली खान एक कार्टूनिस्ट हैं, वहीं रानी मुखर्जी एक मॉडर्न लड़की। यह दोनों पहली बार प्लेन में मिलते हैं। यह मुलाकात इन दोनों की पहली होती है, पर लास्ट नहीं।
आगे यह दोनों अलग-अलग शहरों और सिचुएशन्स में थोड़े-थोड़े महीनों के बाद मिलते रहते हैं। यह फिल्म एक ऐसी इमोशनल जर्नी को फॉलो करती है, जिस पर एक दर्शक के तौर पर हम कब सवार होकर निकल पड़ते हैं प्यार भरे सफऱ की ओर पता ही नहीं चलता।

PIC CREDIT X
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान, दोनों ने ही फिल्म में अपने-अपने कैरेक्टर को इस तरह से निभाया है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि लेखक ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते समय यह सोच रखा होगा कि इन्हीं दोनों को यह कैरेक्टर करना है।
सैफ अली खान, रानी मुखर्जी के अलावा सपोर्टिंग कैरेक्टर में ऋषि कपूर, किरण खेर, जिमी शेरगिल दिखाई देते हैं। जतिन-ललित का म्यूजिक आज भी सुनने पर उतना ही इंटरेस्टिंग लगता है, जितना कि 2004 में लगा करता था।
अच्छे साउंड, ब्राइट कलर के साथ हम तुम को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। अगर आप नए दर्शक हैं, तो यह फिल्म आपको प्यार करना सिखाएगी, वहीं अगर पुराने हैं, तो यह आपको आपकी पुरानी यादों को दोबारा से जीने का मौका देगी।
READ MORE
Priyanka Pandit: इस सुपरहिट भोजपुरी अभिनेत्री ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री।
Aamir Khan New Girlfriend: आमिर खान पर लगे,महिलाओं को फसाने के आरोप,वीडियो हुआ वायरल।
Kesari Veer Story: मंदिरों को बचाने वाले सच्चे वीर की कहानी, जानें।