टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों ने बॉलीवुड को कैसे पहुंचाया करोड़ों का नुकसान ?

How did TIGER SHROFF's flop films cause losses worth crores to Bollywood?

टाइगर श्रॉफ:बॉलीवुड का वो कलाकार जो एक्शन स्टार बन सकता था पर आखिर ऐसा क्या हुआ के वो बन न सका। हम बात कर रहे है टाइगर श्रॉफ की टाइगर श्रॉफ की हालत वैसी ही है जैसे किसी हाई रैंक से पास बी टेक इंजीनयर जिसको जॉब न मिली हो।

टाइगर श्रॉफ में हर वो चीज़ है जो एक हीरो के अंदर होनी चाहिए जैसे बॉडी ,स्टाइल,आवाज़,डांस,एक्शन। टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती को देख कर ऐसा ही लगा था के टाइगर आने वाले टाइम का एक्शन सुपर स्टार होने वाला है।

टाइगर श्रॉफ ने बहुत सी एक्शन फिल्मे की और उन्ही एक्शन फिल्मो की वजह से इन्होने अपनी फैन फोल्विंग को कही खो दिया। तो ऐसा क्या हुआ टाइगर के साथ जो एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मे देते रहे क्या इस एक्शन स्टार को एक्शन आता ही नहीं है। टाइगर श्रॉफ की फिल्मो की वजह से बॉलीवुड को कितना नुकसान पहुंचा वो हम आगे बतायेगे।

2014 में टाइगर श्रॉफ की एक फिल्म आयी हीरोपंती जिसे डायरेक्ट किया था सब्बीर खान ने और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोडूस किया था फिल्म का बजट था 25 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने वर्डवाइड कलेक्शन किया 76 करोड़। इतनी भारी रकम का फायदा दे कर हीरोपंती सुपर हिट बन गयी। फिल्म इस लिये हिट रही वजह थी फिल्म का अच्छा एक्शन, जो लोगो ने पहले नहीं देखा था।

2016 में टाइगर की बागी रिलीज़ होती है और 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वर्डवाइड 126 करोड़ का कलेक्शन कर के सुपर हिट हो जाती है। हीरोपंती और बागी ये दोनों फिल्मे टाइगर को एक एक्शन हीरो बना देती है और लोग इनको एक्शन हीरो की तरह ही देखने लगते है।

अब टाइगर की दो फिल्मे और आती है,”2016 की फलाइंग जट्ट 2017 में आई मुन्ना माइकल” ये दोनों ही फिल्मे होती है फ्लॉप “2018 में टाइगर की बागी २ आयी और इस नए अवतार में बागी ३ अपने बजट से चार गुना कमाई कर के” ब्लॉकबस्टर हो जाती है। 2019 में आती है धर्मा प्रोडक्शन की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ इसका खूब प्रमोशन किया जाता है पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती है।

2019 में आती है टाइगर और ऋतिक रोशन की वार जिसका बजट था 200 करोड़ रूपये का और ये फिल्म कमाती है 475 करोड़ अगर वार में ऋतिक रोशन न होते तो ये फिल्म इतनी बड़ी नहीं बनती।

2020 में आती है बागी ३ जो बागी १ और बागी २ की सफलता को भुनाना चाहती थी । पर ये फिल्म ज़ादा नहीं चलती इसका बजट था 90 करोड़ और इसने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था 135 करोड़ रूपये का।

तीन डिजास्टर फिल्मे

हीरोपंती 2 का बजट था 80 करोड़ और इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ का कलेक्शन किया । गणपत फिल्म का बजट 150 करोड़ का था और इसने वर्ड वाइड 18 करोड़ का ही कलेक्शन किया । बड़े मिया छोटे मिया का बजट 300 करोड़ था और इस फिल्म ने 108 करोड़ का कलेक्शन किया । इन तीनो फ्लॉप फिल्मो के बजट को हम अगर जोड़े तो होता है 530 करोड़ रूपये

368 करोड़ का अकेले टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का लोस करवाया है।

इन तीनो फिल्मो के लिये टाइगर ने लगभग 100 करोड़ रूपये की फीस ली होगी।

क्यों फ्लॉप हो रहे है टाइगर

टाइगर श्रॉफ शुरू से एक जैसा ही एक्शन दिखाते आरहे है जो लोगो को अब बोर लगने लगा है। टाइगर एक एक्शन हीरो होने के बाद भी एक्शन में कुछ नया नहीं कर पा रहे है। टाइगर श्रॉफ के द्वारा अच्छे डायरेक्टर के साथ न काम करना भी इनकी असफलता का एक कारण है इन्ही के चलते जो बड़े प्रोजेक्ट टाइगर श्रॉफ को मिलने थे वो अब इनसे ले लिए गये है। जैसे रेम्बो,हीरो नंबर वन,बागी ४ ये सभी बड़े बजट की फिल्मे अब डिब्बा बंद हो गयी है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment