House Of David Review: इज़राइल का इतिहास जानने के लिए देखें ये शो, जिसमें मिलेगा लव, वार, धोखा और तकरार”

house of dragon

प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक इंग्लिश सीरीज “हाउस ऑफ डेविड” 27 फरवरी 2025 को रिलीज की गई है जो आपको हिंदी डब में भी देखने को मिल जाएगी। सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है जिसमें से अभी केवल तीन एपिसोड रिलीज किए गए हैं बाकी सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे जिसके अकॉर्डिंग 3 अप्रैल 2025 को लास्ट एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा।

शो की कहानी इज़राइल के इतिहास को दिखाती है किस तरह डेविड इजराईल के राजा बने थे यह सब आपको इस शो में देखने को मिलेगा।जॉन एर्विन द्वारा निर्देशित इस शो के मुख्य कलाकारों के रूप में आपको माइकल इसकंदर, अज़ीज़ दायब,जेरेमी ज़िड़ो, अली सुलेमान,इंडी लुईस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

स्टोरी:

इस शो की कहानी की शुरुआत डेविड (माइकल इस्कंदर) से होती है जो एक चरवाहा है जंगलों में बकरियां चराता है और ज़ब वक्त मिलता है तो अपनी माँ की याद में, माँ की आखिरी निशानी के साथ उसके ही गानों को गुनगुनाता है। ज्यादातर समय अपनी मां की बातों को याद करने में बिताता है जो उसकी सबसे अच्छी यादों में से एक है,

और डेविड को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं। शो में आपको डेविड के पिता और एक भाई भी देखने को मिलेंगे जो उसके साथ थोड़े से इम्पोलाइटली बिहेव करते है। शुरुआत में ही आपको एक युद्ध का सीन भी देखने को मिलेगा जो इस शो के हिस्टोरिकल जोनर को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है।

कहानी हमें दिखती है कि इज़राइल के वर्तमान में जो राजा बने हुए है उनके बाद किस तरह राज गद्दी पर बैठने के लिए डेविड खुद को तैयार करता है और कैसे एक चरवाहा से वहां का राजा बनता है, वहां के लोगों का भला करने के लिए बुराई को मिटाने के लिए आगे आता है।डेविड कौन है कहां से आया है क्यों ऐसे इजराइल का राजा बनाया जाता है और किस तरह से यह लोगों की मदद करेगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

हाउस का डेविड प्रोडक्शन क्वालिटी:

बात करें अगर इन 3 एपिसोड की तो इसमें आपको मेकर्स की अच्छी खासी मेहनत देखने को मिलेगी जिसकी वजह से शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी रखी गई है। डेविड के कुछ सीन जिसमें वह अपनी मां को याद करता है उसका बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है जो आपको कैरेक्टर के साथ जोड़ने में हेल्पफुल साबित होता है।

वीएफएक्स को लेकर आप थोड़ा सा डिसएप्वाइंट हो सकते हैं जिस तरह पहला एपिसोड में एक शेर वाला सीन दिखाया गया है उसमें आपको कमियां नजर आएंगी लेकिन कहानी और कैरेक्टर्स इतने ज्यादा पावरफुल है जिसकी वजह से सीन की यह कमी कुछ ज्यादा असर नहीं डाल पाता है। तीन एपिसोड में कैरेक्टर्स को जिस तरह रिप्रेजेंट किया गया है आप कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे यह जानने के लिए की आगे क्या होने वाला है।

अभी तक के तीनों एपिसोड की कहानी में कुछ ऐसा एडल्ट कंटेंट नहीं दिखाया गया है जिसकी वजह से ये शो फैमिली के साथ न देखा जाए लेकिन आगे कुछ ऐसे सीन्स होने का आभास लग रहा है अगर कुछ ऐसा हुआ तो आपके साथ ऑल एपिसोड फाइनल रिव्यु आर्टिकल में क्लियर कर दिया जाएगा।

एक अच्छा शो है अगर आपको हिस्टोरिकल कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो आप एक बार इस शो को जरूर ट्राई कर सकते हैं। चाहे तो थोड़ा वेट करके सारे एपिसोड रिलीज होने पर एक साथ भी देखा जा सकता है लेकिन एपिसोड की लेंथ ज्यादा होने की वजह से आपको ज्यादा टाइम निकालना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

वो 4 बातें जो गोविंदा और सुनीता को ले आयी तलाक तक

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment