Govinda Divorce 4 Shocking Statement:फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबर जंगल में आग की तरह फैल रही है, जिससे फैंस को एक तगड़ा झटका लगा है। फिल्म इंडस्ट्री की एक खूबसूरत जोड़ी जिसकी अभी तक मिसाल दी जाती थी अब ये रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।
ऐसे में लोग सिर्फ ये जानना चाहते है कि वो कौन सी वजह है जो इस रिश्ते को तलाक तक ले आयी है।आइये जानते है खुद गोविंदा की पत्नी,सुनीता के वह स्टेटमेंट जिसकी वजह से दोनों के बीच रिश्ते में दरार होने की इस खबर को हवा मिली।
मर्द और गिरगिट की तुलना:
पिंकविला को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने मर्द की तुलना गिरगिट से की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि मर्द गिरगिट जैसा होता है उसे पकड़ कर रखना चाहिए जैसे उन्होंने खुद रखा है। साथ में उन्होंने एक और विवादस्पद बयान दिया था कि अगर कण्ट्रोल में न आये तो मारना भी चाहिए।
दोनों का अलग घर में रहना:
जब से यह खबर सामने आई है कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग-अलग घर में रहते हैं लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिए थे कि दोनों के रिश्ते में खटास है। यह खबर भी खुद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं और उनकी पत्नी सुनीता दोनों बच्चों के साथ सामने ही दूसरे फ्लैट में रहती हैं।
सुनीता अकेले मनाती हैं अपना बर्थडे:
कर्लीटेल्स Curlytales को दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता ने यह बात भी शेयर की थी कि वह अपने बर्थडे जैसे स्पेशल डे को भी अकेले ही सेलिब्रेट करती है। उनका मानना है कि कब तक पति और बच्चे के चक्कर में हम अपनी लाइफ को अनदेखा करेंगे,
जिन्हें इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि हम क्या सोच रहे हैं और उनके बिहेवियर का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। यही वजह है कि सुनीता अपने बर्थडे जैसे स्पेशल डे की शुरुआत पूजा पाठ से करती हैं उसके बाद अकेले ही केक काटती हैं और अपनी तरह से दिन को एन्जॉय करती हैं।
सुनीता को नहीं चाहिए अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति:
पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह नहीं चाहती है कि अगले जन्म में गोविंदा ही उनके पति बने। सुनीता ने बताया कि यह बात वह खुद गोविंदा से भी कह चुकी हैं क्योंकि गोविंदा अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिताते हैं।
सुनीता को पसंद है कि वह अपने पति के साथ सड़कों पर घूमें,पानी पुरी खाएं और फिल्में देखने जाएं लेकिन उन्हें यह बिल्कुल भी याद नहीं है के लास्ट टाइम कब वह गोविंदा के साथ फिल्म देखने गई थी। गोविंदा सिर्फ अपने कामों में बिजी रहते हैं जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता इस कगार तक पहुंचा है।