High rated punjabi actors:पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 4 कलाकार जिन्होंने पॉलीवुड को दिया एक अलग मुकाम

High rated punjabi actors

High rated punjabi actors:पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 4 कलाकार जिन्होंने पॉलीवुड को दिया एक अलग मुकामअगर आप म्यूजिक के शौकीन है।तो आपको पता ही होगा कि पंजाबी म्यूजिक को हमेशा से पसंद किया गया है। चाहे पार्टी पॉप सॉन्ग हों या फिर इमोशनली सैड सॉन्ग या फिर नई तरंगों से भरे हुए लव सॉन्ग पंजाबी म्यूजिक को पसंद करने वाली ऑडियंस हमेशा से एक बड़ी तादाद में देखी गई है।

लेकिन अब सिर्फ पंजाबी म्यूजिक या फिर सिंगर को ही नहीं पसंद किया जाता है बल्कि पंजाबी फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाने लगा है। पिछले कुछ समय से पंजाबी एक्टर्स ने अपने बेहतरीन अभिनय और टैलेंट के जरिए पॉलीवुड को कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।

आज इस आर्टिकल में हम पंजाब के उन्ही हाई रेटेड टॉप क्लास एक्टर्स के बारे में जानेंगे जिनके फैन्स फॉलोइंग की एक लंबी लाइन है। आईए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में। यह सारी इनफार्मेशन एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग निकाली गई है जो पूरी तरह से सटीक है।

1- अमरिंदर गिल –

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार जिनके मुकाबला पर अभी तक कोई भी कलाकार नहीं पहुंच पाया है। जितनी ज्यादा हाई रेटेड फिल्में इन्होंने अपने करियर में की है उसके अकॉर्डिंग टॉप पंजाबी एक्टर्स में इनका नाम पहले नंबर पर आता है।अमरिंदर गिल ने अपने करियर में टोटल 23 फिल्में ही की है लेकिन उनके ज्यादातर फिल्मों की हाई रेटिंग हैं।

टॉप 3 रेटिंग वाली फिल्मों की बात की जाए तो पहले नंबर पर आती है उनकी फिल्म चल मेरे पुत्त 2 जिसकी रेटिंग है 8.8 स्टार, दूसरे नंबर पर है अंग्रेज जिसकी रेटिंग है 8.5 स्टार और तीसरे नंबर पर फिल्म आती है मित्रा दा चलेया ट्रक नि जिसकी रेटिंग भी 8.4 स्टार है।इनकी इन्हीं हाई रेटिंग फिल्मों के अनुसार इनका नाम पंजाब के हाई रेटेड एक्टर्स में गिना जाता है जिनकी फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया।

2- एम्मी विर्क

सबसे ज्यादा बेस्ट पंजाबी फिल्में देने वाले कलाकारों में दूसरे नंबर पर नाम आता है एमी विर्क का जिन्होंने टोटल 25 फिल्में टॉलीवुड के नाम की है। इनमें से उनकी टॉप 3 फिल्में हैं अंग्रेज जिसकी रेटिंग है 8.5 स्टार,अरदास फिल्म जिसकी रेटिंग है 8.3 स्टार और तीसरी टॉप रेटिंग फिल्म है किस्मत जिसकी रेटिंग है 8.1 स्टार।
एक बेहतरीन कलाकार है जो अपने बेहतर अभिनय के कारण दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं।

3- दिलजीत दोसांझ

टॉलीवुड के नाम सबसे ज़्यादा बेहतरीन फिल्में करने के अकॉर्डिंग तीसरे नंबर पर पंजाबी एक्टर्स में दिलजीत दोसांज का नाम आता है जिन्होंने मुख्य रोल वाली फिल्मों के साथ-साथ कई फिल्मों में कैमियो रोल भी दिया है और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया है।

उन्होंने टोटल 20 फिल्में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के नाम की है जिसके अकॉर्डिंग उनकी रेटिंग 6.5 स्टार है। उनकी बेस्ट तीन फिल्मों में पंजाब 1984, 8.3 स्टार की रेटिंग वाली फिल्म, दूसरी फिल्म है जोड़ी जिसकी रेटिंग है 8.1 स्टार और इसके बाद तीसरी फिल्म का नाम है जेट एंड जूलियट जिसकी रेटिंग है 7.5 स्टार।

4-गिप्पी गेरेवाल

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिन्होंने कई बेस्ट फिल्में इंडस्ट्री के नाम की है इसके अकॉर्डिंग उनकी रेटिंग बनती है 6.3 स्टार। एक हाई रेटेड पंजाबी एक्टर है जिन्होंने अभी तक लगभग 37 फिल्मों में काम किया है।

जिनमें से उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्में हैं – कैरी ऑन जट्टा जिसकी अगर रेटिंग की बात की जाए तो 8.3 स्टार है और उनकी दूसरी बेस्ट फिल्म है अरदास जिसकी रेटिंग भी 8.3 स्टार है। उसके बाद नंबर आता है इनकी एक और बेस्ट फिल्म का जिसका नाम है वार्निंग और इसकी रेटिंग है 8.2 स्टार।

READ MORE

Vikrant Messy Retirment:रिटायरमेंट कन्फर्म, या छुपा है कोई और राज , यहां जानिए अमर उजाला की रिपोर्ट

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment