High potential:ये सफाई कर्मचारी करती है बड़े बड़े केसो का पर्दाफाश “थ्रीलर जो उड़ा देगा होश “

by Anam
High potential web series review hindi

High potential web series review hindi:इंसान सिर्फ अपने काम से ही नहीं पहचाना जाता कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो काफी निचले स्तर पर होकर भी काफी कुछ बड़ा करने की काबिलियत भी रखते हैं इसी तरह की कहानी से रूबरू कराती हुई हुलु और जिओ सिनेमा पर 17 नवंबर को एक वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम है।

हाई पोटेंशियल यह एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज है यह सीरीज बाकी सीरीज से काफी अलग है इसके डायरेक्टर ड्रो गोडार्ड है, इस सीरीज का जोनर थ्रीलर और ड्रामा है हाई पोटेंशियल वेब सीरीज में टोटल 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ 30 से 35 मिनट है बात करें इस सीरीज के कलाकारों की तो इसमें आपको कैतलीन ओलसन ,देनियाल सुनजाता , और अमीरा जे जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

स्टोरी –

बात करें फिल्म की स्टोरी की तो यह एक ऐसी महिला पर आधारित है जो एक बच्चे की मां है साथ ही वह एक कर्मचारी भी है जो साफ-सफाई का काम करती है, पर इसके बावजूद वह काफी टैलेंटेड है, उस महिला का नाम मॉर्गन है।

जिसका किरदार कैटरिंग ऑनसन निभा रही हैं, कहानी की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन से होती है जहां मॉर्गन साफ सफाई के लिए जाती है तभी वह पुलिस स्टेशन में कुछ पिक्चर्स और डॉक्यूमेंट रखे देखती है जो किसी केस की इन्वेस्टीगेशन के लिए रखे होते हैं।

High potential web series review hindi

pic credit imdb

और मोर्गन अपनी हाई पोटेंशियल स्किल से उन फोटो को देखकर ही उस केस का पर्दाफाश कर देती है यह देखकर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर हैरान रह जाते हैं मॉर्गन की इस काबिलियत को देखकर पुलिस डिपार्टमेंट रिक्वेस्ट करते हैं कि मॉर्गन उनकी और भी केसेस सॉल्व करने में हेल्प करें और यहीं से कहानी एक नए ट्वीस्ट के साथ शुरू होती है।

उसके बाद इस सीरीज में आपको कई सारे अजीबो गरीब केस देखने को मिलेंगे जिसे मॉर्गन अपने अलग-अलग तरीकों से सॉल्व करती नजर आती है यह अजीबोगरीब केसेस काफी इंटरेस्टिंग भी है वहीं दूसरी तरफ मॉर्गन जो एक मां भी है किस तरह से दोनों चीजों को मैनेज करती है।

यह देखना काफी दिलचस्प होगा इस सीरीज को अभी फिलहाल इंग्लिश में ही रिलीज किया गया है पर फिल्मी ड्रिप के अनुसार जल्द ही इसे आप हिंदी लैंग्वेज में भी जिओ सिनेमा पर देख पाएंगे।

सीरीज की खूबियां –

बात करें इस सीरीज की खूबियों की तो यह सीरीज आपके लिए काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है सीरीज के हर एपिसोड को आप इंजॉय करेंगे हर एक एपिसोड में थ्रिलर और सस्पेंस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी मिलने वाला है जो इस सीरीज को और भी ज्यादा खास बना रहा है,

वही बात करें सीरीज के प्रेजेंटेशन की तो उसमें भी मेकर्स ने काबिले तारीफ काम किया है, वही सीरीज के किरदारों की बात करें तो उनके साथ भी आप कनेक्शन फील कर पाएंगे।

Add a heading 24 1

pic credit imdb

हाई पोटेंशियल सीरीज की कमियां-

बात करें इस सीरीज की कमियों की तो इसकी पहली कमी यह है कि इस सीरीज के बहुत कम एपिसोड है जिस तरह से सीरीज को प्रेजेंट किया गया है उस हिसाब से इस सीरीज में दो चार एपिसोड और भी एक्स्ट्रा होने चाहिए थे जिसे फैंस इंजॉय कर पाते,

वहीं दूसरी तरफ सीरीज का बीजीएम थोड़ा सा कहीं-कहीं पर डल नजर आता है, इस सीरीज की तीसरी कमी है कि इसमें थोड़ा बहुत सेक्सुअल सीन भी दिखाए गए हैं जिसकी वजह से शायद आप इस सीरीज को फैमिली के साथ ना देख पाए।

ओवरऑल रिव्यू –

हाई पोटेंशियल के ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो यह सीरीज अच्छी है और आपका टाइम वेस्ट नहीं करेगी सभी एपिसोड में आप इस सीरीज से बंधे रहेंगे स्क्रीन प्ले और प्रेजेंटेशन भी काफी अच्छी है।

अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्में या सीरीज पसंद है तो यह सीरीज आपके लिए बेस्ट रहेगी इस सीरीज में थ्रिलर और सस्पेंस कूट-कूट कर भरा गया है। हमारी तरफ से इस सीरीज को 3.8 स्टार्स दिए जाते है।

read more

Ratsasan और Ek Villain का बाप The Smile Man जल्द आरही है !!

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment