Hera Pheri 3 Update Is Paresh Rawal Hera Pheri 3: बाबू भैया “Hera pheri 3” से होंगे गायब? जानिए बड़ी वजह।

Hera Pheri 3 Update Is Paresh Rawal Hera Pheri 3

Hera Pheri 3 Update Is Paresh Rawal Hera Pheri 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में सबसे ऊपर बनी रहने वाली फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी जिसे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने जन्म दिया था। अब तक हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की दो फिल्में सफलतापूर्वक रिलीज की जा चुकी हैं, और पिछली दोनों ही फिल्मों की अपार सफलता के बाद जल्द ही इसकी अगली कड़ी हेरा फेरी 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।

जिसके चलते इस आने वाली नई फिल्म की कोई ना कोई अपडेट रोजाना वायरल होती रहती है। फिलहाल hera pheri 3 shooting चल रही है। साथ ही Hera pheri 3 promo को भी शूट किया जा रहा है। जिसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

video credit: lallantop cinema

ऐसे में हेरा फेरी 3 का एक और बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है,कि परेश रावल हेरा फेरी फिल्म में अपने बाबू भैया वाले रोल से काफी थक चुके हैं, और यह खबर किसी सोर्स से नहीं बल्कि खुद परेश रावल ने अपने हाल ही में दिए हुए एक इंटरव्यू में कही है,आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या परेश रावल हेरा फेरी 3 से गायब हो जाएंगे (Is Paresh Rawal Hera Pheri 3)

वैसे तो हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं, जिनमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भले ही मेन लीड रोल में नजर आते हों,पर फिल्म का एक और महत्वपूर्ण अंग परेश रावल उर्फ बाबू भैया को भी माना जाता है। जोकि hera pheri में अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग और सटीक डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं,

video credit: lallantop

फिर चाहे सीन कैसा भी हो इमोशनल हो या फिर सीरियस, बाबू भैया हर एक सीन में शामिल होकर उसे यादगार बना देते हैं। बीते दिनों लल्लनटॉप को दिए हुए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा “वह रोल गले का फंदा है, साथ ही परेश रावल ने यह भी बताया, कि वो इस बाबू भैया वाले रोल से छुटकारा पाना चाहते हैं।

क्योंकि जिस तरह से बाबू भैया का वह रोल परेश रावल की छवि को लोगों के सामने सेट करता है, अब वह अपनी उस छवि को कायम नहीं रखना चाहते। हालांकि Hera pheri 3 में इस बार भी परेश रावल अपने उसी पुराने बाबू भैया वाले अवतार में नजर आएंगे।

READ MORE

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now