आज मास मसाला फिल्मों के दौर में कॉमेडी फिल्में बनना बंद सी हो गई है, ऐसा नहीं है, की कॉमेडी फिल्में बनेगी तो लोग उन्हें लोग देखेंगे नहीं,अभी हाल ही में हाउसफुल 5 रिलीज की गई जो की एक फुल कॉमेडी फिल्म थी जिसने अपने 24 दिनों में 182.20 करोड रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और लोग अपनी फैमिली को लेकर सिनेमा हॉल तक पहुंचे।
अब जब कॉमेडी का नाम लिया जाए और हेरा फेरी जुबान पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। हेरा फेरी 3 के जब से बनने की बात आई तब से कॉमेडी फिल्म को पसंद करने वाले दर्शक काफी उत्साहित थे।पर कुछ समय के बाद ऐसी खबर आना शुरू हुई के हेरा फेरी 3 से परेश रावल बाबू भैया ने किनारा कर लिया, इसके बाद यह भी खबर आई की अक्षय कुमार ने परेश रावल को नोटिस भेजा अब जो दोबारा से खबर निकल कर आ रही है वह यह है कि बाबू भैया ने हेरा फेरी 3 में फिर से वापसी कर ली है पूरी खबर पर आइये डालते हैं विस्तार से नजर।
बाबू भैया हेरा फेरी 3 में लौट रहे हैं
अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी,परेश रावल के साथ निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर से हेरा फेरी 3 लेकर आ रहे हैं परेश रावल ने अभी हाल ही में अपने द्वारा किए गए पॉडकास्ट के माध्यम से बताया कि ” जब कोई फिल्म लोगो को इतनी भाती है तब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम दर्शकों के प्रति जिम्मेदार रहे दर्शक जिस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं जरूरी है कि आप अपनी फिल्म में खूब मेहनत करें और उन्हें कुछ अच्छा पेश करें। हम लोगों के बीच जो भी क्रिएटिव मतभेद थे अब वह सुलझा लिए गए हैं हेरा फेरी ३ बनने वाली थी और अब भी बनेगी।अक्षय कुमार हो या सुनील शेट्टी या फिर प्रियदर्शन हम सब काफी समय से अच्छे दोस्त हैं”
यह इनफॉरमेशन खुद परेश रावल ने दी है के वह हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं शायद अब हेरा फेरी 3 जल्द से जल्द फ्लोर पर आती दिखे।

हेरा फेरी फिल्म का इतिहास
हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई। मेकर को इस फिल्म ने छप्पड़ फाड़ कर प्रॉफिट दिया। इसके बाद 2006 में फिर हेरा फेरी रिलीज हुई जिसने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज किया। हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के बीच का अंतर 6 साल का था वही 19 साल के बाद अब फिर हेरा फेरी 3 को बनाने पर विचार किया जा रहा है।
हेरा फेरी वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2000 में रिलीज हुई हेरा फेरी का बजट 7.5 करोड़ रूपये से 10 करोड़ रूपये के बीच बताया जा रहा है भारत में इसने नेट कलेक्शन 12.35 और ग्रास कलेक्शन 17.7 वही ओवरसीज का कलेक्शन 2.5 करोड रुपए का होकर 17.8 करोड़ के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ फिल्म ने हिट का दर्जा हासिल किया
फिर हेरा फेरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2006 में रिलीज हुई फिर हेरा फेरी में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी की यह जोड़ी दोबारा से दिखाई दी जिसका बजट तकरीबन 18 करोड रुपए का था और इसने भारत में नेट कलेक्शन 40.82 करोड़ का किया जो की ग्रॉस कलेक्शन बनता है 55.11 करोड़ का ओवरसीज में इसने 14.2 करोड रुपए का कारोबार किया वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन पर अगर नजर डालें तो यह 69.3 करोड़ का था या फिल्म भी अपनी पिछली फिल्म के जैसे ही सुपरहिट रही
READ READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan खान की डेटिंग की अफवाहों पर राजा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी