Hera Pheri 3 Kartik Aaryan entry:अभी कुछ समय पहले यह खबर निकल कर आई कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन (केप ऑफ गुड टाइम) में बनने वाली फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने किनारा कर लिया है। ऐसा बताया जा रहा था कि कुछ क्रिएटिव मतभेद के कारण उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया।
परेश के हेरा फेरी 3 को छोड़ने के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस दर्ज करवा दिया। अक्षय की टीम का यह कहना है कि फिल्म के 3 मिनट का टीजर शूट कर लिया था जिसके लिए परेश रावल को तकरीबन 11 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया।
हेरा फेरी की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और इनका फैन बेस भी शानदार है। कुछ समय पहले यह खबर निकल कर आई कि अक्षय कुमार की कंपनी ने फिल्म के राइट्स ले लिए हैं और वह अब प्रियदर्शन के साथ मिलकर हेरा फेरी 3 बनाने जा रहे हैं जिसमें बाबू भैया के साथ राजू, श्याम यानी कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल देखने को मिलेंगे। पर तभी खबर आई कि अब परेश रावल ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है।
परेश रावल के फिल्म छोड़ते ही हेरा फेरी में हुई नए एक्टर की एंट्री
सुनील शेट्टी ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में ये कहा कि बाबू भैया अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर एक नया चेहरा आया है। वो नया चेहरा और कोई नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन है।
पहले भी इस तरह की खबरें निकल कर आई थीं कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन राजू के किरदार में दिखाई देंगे पर अब साफ कर दिया गया है कि कार्तिक आर्यन किसी के चेहरे को रिप्लेस नहीं करेंगे बल्कि यह एक नए कैरेक्टर में दिखाई देंगे। जल्द ही हेरा फेरी 3 को फ्लोर पर लाने की तैयारी शुरू की जा रही है।
READ MORE
Aishwarya Rai Viral Video:ऐश्वर्या रॉय ने इस बार भी, कान्स में जीता दर्शकों का दिल।
Rakhi Sawant Viral Video:राखी सावंत रेप मामला, जानें पूरी सच्चाई।
Kaun Banega Crorepati 17:अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 को कहा अलविदा।