Heart Stain Review And Episode 3 Release Date: प्यार और रोमांस वाला ये शो, जिदके नए एपिसोड खोलेंगे कई राज़

Heart Stain Review And Episode 3 Release Dateप्यार और रोमांस वाला ये शो, जिदके नए एपिसोड खोलेंगे कई राज़

हार्ट स्टेन नाम का एक कोरियन ड्रामा सीरीज जिसका प्रीमियर 6 फरवरी 2025 को किया गया है एक बेहतरीन शो है, जिसके टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं। अभी इस शो के सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं और बाकी के सभी एपिसोड को वीकली बेसिस पर रिलीज़ किया जाना है।

बात करें अगर एपिसोड के रनिंग टाइम की तो 22 से 25 मिनट के आसपास का रनिंग टाइम इस शो के एपिसोड का रखा गया है, जिसमें आपको “हा मिन” जैसा कोरिया का बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेगा इसके साथ ही किम यी ग्योन और शिन सी ये कहानी को मिलकर आगे बढ़ाते है।

आइये जानते है इस शो की कहानी के बारे में और इसके अगले एपिसोड की रिलीज़ डेट के बारे में।

Heart Stain Review And Episode 3 Release Date

हार्ट स्टेन स्टोरी –

ये कोरियन लैंग्वेज में बना एक बी एल ड्रामा है जिसमें मुख्य कलाकार अपने टीचर के प्यार में पड़ जाता है, वो अपने समलैंगिक टीचर के प्रति आकर्षित हो जाता है लेकिन खुद को अपने ग्रेजुएट होने तक ये बात सबसे छुपाना चाहता है।

शो की दूसरी मेन करैक्टर है दो हा जो इसकी सबसे अच्छी दोस्त है जिसे अपने दोस्त के इस सम लैंगिक अफेयर के बारे में पता चल जाता है।

अब दोहा के दोस्त को लगता है कि दोहा इस बात कि वजह से उससे नफ़रत करेगी लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दोहा अपने दोस्त को ग्रेजुएट होने तक उसे डेट करने का ऑफर देती है।आगे क्या होगा क्या दोहा अपने दोस्त के समलैंगिक रिश्ते को ख़त्म कर पायेगी यां यह नहीं जानने के लिए आपको इस शो का अगला एपिसोड देखना होगा।

हार्ट स्टेन एपिसोड 3 रिलीज़ डेट –

अभी तक शो के सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किये गए है जिन्हें 6 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ किया गया है और जो इससे जुड़ी इनफार्मेशन है उसके अकॉर्डिंग इस कोरियन शो के तीसरे और चौथे एपिसोड को 13 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।

5-6 एपिसोड को 20 फ़रवरी को और लास्ट के दो 7-8 एपिसोड को 27 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ किया जायेगा। रोमांस से भरपूर इस ड्रामा के रिलीज़ हो चुके सभी एपिसोड कोरियन लैंग्वेज में इंग्लिश सबटाइटल के साथ हेवेंली टीवी पर देखने को मिल जायेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

इंडिया पाकिस्तान मैच की एनर्जीटिक वाइब वाला शो,90s के नौजवानों के लिए

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment