The Greatest Rivarly India vs Pakistan Review:इंडिया पाकिस्तान मैच पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज जिसके टोटल 3 एपिसोड रिलीज किये गये है एक मिनी सीरीज है। ये शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश दोनों मिक्स लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो यह शो बस आपके लिए ही बनाया गया है स्पेशली अगर 90s में होने वाली इंडिया-पाकिस्तान के बीच के मैच आपकी अच्छी यादों में से एक है तो एक बार फिर से उन यादों को ताजा करने के लिए तैयार हो जाइए। तीन एपिसोड वाले इस शो में आपको इंडिया-पाकिस्तान के मैच से जुड़ी सभी छोटी बड़ी घटनाओं को एक बार फिर से ताजा करने का मौका मिलेगा।

अगर आपके मन में भी एक सवाल है कि क्यों इंडिया और पाकिस्तान जैसी बेस्ट टीम अब एक दूसरे के साथ या फिर एक दूसरे के घर जाकर क्यों नहीं खेलती है तो इस डॉक्यूमेंट्री शो में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाला है।
इस डॉक्यूमेंट्री शो में आपको 45 मिनट के आसपास के रनिंग टाइम वाले तीन एपिसोड देखना होंगे जिनमे आपको इंडिया vs पाकिस्तान के कई यादगार मैच से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी,जिनमे स्पेशली 1999 के टेस्ट मैच सीरीज से जुड़ी कई अनकही और अनसुनी बातो को दिखाया गया है।

उसके बाद नेक्स्ट एपिसोड में 2004 के इंडिया-पाकिस्तान के बीच वन डे मैच से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें पाकिस्तान ने हार का सामना किया था वो भी अपने घर में।
इस डॉक्यूमेंट्री में आपको इंडिया और पाकिस्तान के कई बेहतरीन क्रिकेटर्स के साथ कुछ जर्नलिस्ट भी देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपना निजी एक्सपीरियंस हम सबके साथ शेयर किया है।शो की वाइब्स इतनी ज़्यादा स्ट्रॉन्ग है कि आपको बिलकुल इंडिया पाकिस्तान के मैच वाला दीवानापन फील होगा।

जैसे हर अच्छी चीज में कोई एक कमी भी होती है वैसे ही इस शो में भी आपको एक कमी महसूस होगी।अगर इस शो को बिना हिंदी डबिंग के डायरेक्ट रिलीज़ किया जाता तों ज़्यादा अच्छा होता जिससे एक दम रियल वाइब आती, क्यूंकि जो भी क्रिकेटर्स शो में दिखाए गए है उनसे लगभग सभी जनता परिचित है और जब उनकी आवाज़ आपको हिंदी डबिंग में किसी और की आवाज़ के साथ देखने को मिलती है तो वो आपके मज़े को थोड़ा सा किरकिरा कर देती है।

वैसे भी सभी सेलिब्रिटीज अगर थोड़ी इंग्लिश का इस्तेमाल कर भी रहे थे तों वो आसानी से समझी जा सकती थी बहुत ज़्यादा ज़रूरत हिंदी डबिंग की नहीं थी।अंततः ये एक अच्छी डॉक्यूमेंट्री है क्रिकेट के दीवानों के लिए जिन्हें इस शो को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए पुरानी,इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच की यादों को ताज़ा करने के लिए।
READ MORE
देखे डाकू महाराज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर इस दिन से
सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह मनाने जा रही हैं 67वां जन्मदिन, कैसे चलाती हैं घर का खर्च?