Head Over Heels K-Drama: एक भविष्यवाणी कर्ता क्या अपने पहले प्यार की मौत को टाल पायेगी?

Head Over Heels K-Drama

Head Over Heels Kdrama: सुपरनैचुरल पावर रोमांस और फेंटेसी से भरपूर एक कोरियन ड्रामा सीरीज 23 जून 2025 को इंग्लिश के लिए तैयार है। इस शो के डायरेक्टर है किम योंग वान जिन्होंने इफ यू विश अपॉन मी और द व्हर्ल विंड जैसे हाईएस्ट रेटिंग वाले शो पहले भी बनाये है।

इस आने वाले कोरियन ड्रामा के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। इस शो का डिस्ट्रीब्यूशन उसके ओरिजिनल नेटवर्क टीवीएन के द्वारा किया जायेगा। एपिसोड की लेंथ 1 घंटा 10 मिनट के आसपास की देखने को मिलेगी।

Head Over Heels Kdrama

ऑल ऑफ अस आर डेड जैसा थ्रिलिंग शो जिसे 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली चो यी हयून जैसी बेहतरीन कलाकार जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से जानी जाती है इस आने वाले शो में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं क्या होगी इस कोरिया शो की कहानी।

हेड ओवर हील्स स्टोरी:

सुपरनैचुरल पावर वाले इस शो की कहानी की शुरुआत पार्क सेयोंग ए (चो यी हयून) के साथ होती है जो इस कहानी को आगे बढ़ती है। यह बेहतरीन कलाकार आपको इस शो में दो तरह के रोल निभाती हुई देखने को मिलेगी। जिसमें से पार्क सेयोंग की पहली पहचान एक हाई स्कूल स्टूडेंट की तरह होती है लेकिन हर रोज रात में वह अपनी पहचान फेरी चेओन जी के रूप में बदल लेती है।

Head Over Heels Kdrama Pic

अपने इस रूप में वह एक भविष्यवाणी करता बन जाती है और इस काम करते हुए अपने मुंह को हमेशा कपड़े से ढक कर रखती है ताकि उसकी असली पहचान छुपी रहे और उसके दोहरे जीवन के बारे में किसी को पता ना चल सके। इस भविष्यवाणी कर्ता के पास ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है जो अपनी बीमारी, भविष्य और भाग्य से जुड़ी चीजों का पता लगाने के लिए आते हैं।

दर्शकों की भीड़ में एक दिन बे ग्योन यू अपनी मां के साथ इस फेयरी चेओन जी के पास आता है जिसके बाद दोनों के बीच पहली नजर वाला प्यार पैदा हो जाता है स्पेशली पार्क सेयोंग के दिल में बे ग्योन के लिए पहला और सच्चा प्यार पनप जाता है।

Head Over Heels Kdrama Photo

भविष्यवाणी करते समय पार्क सेओंग को पता चल जाता है कि वह एक भयंकर बीमारी से जूझ रहा है और कुछ ही दिनों का उसका जीवन शेष बचा है। यह सब जानने के बाद पार्क से अपने पहले प्यार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश में लग जाती है। क्या पार्क सेओंग अपनी कोशिशों में कामयाब हो पाएगी यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

द ट्रॉमा और मर्सी फॉर नन जैसे शो के हीरो का एक और शो:

चू यंग वू जिसने द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल 9.1 और मर्सी फॉर नन 8.2 स्टार की रेटिंग वाले शूज में पहले ही काम किया है एक बार फिर अपने नए अपकमिंग शो के द्वारा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।

अगर आप भी कोरियन लैंग्वेज में बने फैंटेसी और सुपरनेचुरल एलिमेंट से भरपूर ड्रामा के शौकीन है तो यह शो आपके लिए ही है जिसे देखने के लिए आपको 14 दिनों का इंतजार और करना होगा।

READ MORE

जून की छुट्टियों को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए,मस्ट वॉच फ़िल्में।

Sonam Kapoor Birthday: सहायक निर्देशक रह चुकी सोनम कपूर के 40वे जन्मदिन पर जाने कुछ खास बाते

पवन सिंग का नया भोजपुरी गाना: चुपके से आया पवन सिंह और चांदनी सिंह का नया गाना “सुन ए राजा”

Amisha Patel: इन एक्ट्रेस के एक्स को कर चुकी है डेट फिर भी है आज तक सिंगल

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts