Head Over Heels Kdrama: सुपरनैचुरल पावर रोमांस और फेंटेसी से भरपूर एक कोरियन ड्रामा सीरीज 23 जून 2025 को इंग्लिश के लिए तैयार है। इस शो के डायरेक्टर है किम योंग वान जिन्होंने इफ यू विश अपॉन मी और द व्हर्ल विंड जैसे हाईएस्ट रेटिंग वाले शो पहले भी बनाये है।
इस आने वाले कोरियन ड्रामा के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। इस शो का डिस्ट्रीब्यूशन उसके ओरिजिनल नेटवर्क टीवीएन के द्वारा किया जायेगा। एपिसोड की लेंथ 1 घंटा 10 मिनट के आसपास की देखने को मिलेगी।

ऑल ऑफ अस आर डेड जैसा थ्रिलिंग शो जिसे 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली चो यी हयून जैसी बेहतरीन कलाकार जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से जानी जाती है इस आने वाले शो में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं क्या होगी इस कोरिया शो की कहानी।
हेड ओवर हील्स स्टोरी:
सुपरनैचुरल पावर वाले इस शो की कहानी की शुरुआत पार्क सेयोंग ए (चो यी हयून) के साथ होती है जो इस कहानी को आगे बढ़ती है। यह बेहतरीन कलाकार आपको इस शो में दो तरह के रोल निभाती हुई देखने को मिलेगी। जिसमें से पार्क सेयोंग की पहली पहचान एक हाई स्कूल स्टूडेंट की तरह होती है लेकिन हर रोज रात में वह अपनी पहचान फेरी चेओन जी के रूप में बदल लेती है।

अपने इस रूप में वह एक भविष्यवाणी करता बन जाती है और इस काम करते हुए अपने मुंह को हमेशा कपड़े से ढक कर रखती है ताकि उसकी असली पहचान छुपी रहे और उसके दोहरे जीवन के बारे में किसी को पता ना चल सके। इस भविष्यवाणी कर्ता के पास ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है जो अपनी बीमारी, भविष्य और भाग्य से जुड़ी चीजों का पता लगाने के लिए आते हैं।
दर्शकों की भीड़ में एक दिन बे ग्योन यू अपनी मां के साथ इस फेयरी चेओन जी के पास आता है जिसके बाद दोनों के बीच पहली नजर वाला प्यार पैदा हो जाता है स्पेशली पार्क सेयोंग के दिल में बे ग्योन के लिए पहला और सच्चा प्यार पनप जाता है।

भविष्यवाणी करते समय पार्क सेओंग को पता चल जाता है कि वह एक भयंकर बीमारी से जूझ रहा है और कुछ ही दिनों का उसका जीवन शेष बचा है। यह सब जानने के बाद पार्क से अपने पहले प्यार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश में लग जाती है। क्या पार्क सेओंग अपनी कोशिशों में कामयाब हो पाएगी यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
द ट्रॉमा और मर्सी फॉर नन जैसे शो के हीरो का एक और शो:
चू यंग वू जिसने द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल 9.1 और मर्सी फॉर नन 8.2 स्टार की रेटिंग वाले शूज में पहले ही काम किया है एक बार फिर अपने नए अपकमिंग शो के द्वारा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।
#headoverheels preview 🏹
— pras (@hyovrse) May 30, 2025
about an mz shaman park seongah who lives a double life as a shaman/student and promising archer bae geonwoo who is destined to die
seongah falls for geonwoo and tries her best to save him from his dying fate. releasing jun 23
pic.twitter.com/bBmw65GHWA
अगर आप भी कोरियन लैंग्वेज में बने फैंटेसी और सुपरनेचुरल एलिमेंट से भरपूर ड्रामा के शौकीन है तो यह शो आपके लिए ही है जिसे देखने के लिए आपको 14 दिनों का इंतजार और करना होगा।
READ MORE
जून की छुट्टियों को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए,मस्ट वॉच फ़िल्में।
Sonam Kapoor Birthday: सहायक निर्देशक रह चुकी सोनम कपूर के 40वे जन्मदिन पर जाने कुछ खास बाते
पवन सिंग का नया भोजपुरी गाना: चुपके से आया पवन सिंह और चांदनी सिंह का नया गाना “सुन ए राजा”
Amisha Patel: इन एक्ट्रेस के एक्स को कर चुकी है डेट फिर भी है आज तक सिंगल