सुपरनैचुरल पावर रोमांस और फेंटेसी से भरपूर एक कोरियन ड्रामा सीरीज 23 जून 2025 को इंग्लिश के लिए तैयार है। इस शो के डायरेक्टर है किम योंग वान जिन्होंने इफ यू विश अपॉन मी और द व्हर्ल विंड जैसे हाईएस्ट रेटिंग वाले शो पहले भी बनाये है।
इस आने वाले कोरियन ड्रामा के टोटल 12 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। इस शो का डिस्ट्रीब्यूशन उसके ओरिजिनल नेटवर्क टीवीएन के द्वारा किया जायेगा। एपिसोड की लेंथ 1 घंटा 10 मिनट के आसपास की देखने को मिलेगी।

ऑल ऑफ अस आर डेड जैसा थ्रिलिंग शो जिसे 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली चो यी हयून जैसी बेहतरीन कलाकार जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से जानी जाती है इस आने वाले शो में भी मुख्य भूमिका निभाती हुई देखने को मिलेगी।आईए जानते हैं क्या होगी इस कोरिया शो की कहानी।
हेड ओवर हील्स स्टोरी:
सुपरनैचुरल पावर वाले इस शो की कहानी की शुरुआत पार्क सेयोंग ए (चो यी हयून) के साथ होती है जो इस कहानी को आगे बढ़ती है। यह बेहतरीन कलाकार आपको इस शो में दो तरह के रोल निभाती हुई देखने को मिलेगी। जिसमें से पार्क सेयोंग की पहली पहचान एक हाई स्कूल स्टूडेंट की तरह होती है लेकिन हर रोज रात में वह अपनी पहचान फेरी चेओन जी के रूप में बदल लेती है।

अपने इस रूप में वह एक भविष्यवाणी करता बन जाती है और इस काम करते हुए अपने मुंह को हमेशा कपड़े से ढक कर रखती है ताकि उसकी असली पहचान छुपी रहे और उसके दोहरे जीवन के बारे में किसी को पता ना चल सके। इस भविष्यवाणी कर्ता के पास ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है जो अपनी बीमारी, भविष्य और भाग्य से जुड़ी चीजों का पता लगाने के लिए आते हैं।
दर्शकों की भीड़ में एक दिन बे ग्योन यू अपनी मां के साथ इस फेयरी चेओन जी के पास आता है जिसके बाद दोनों के बीच पहली नजर वाला प्यार पैदा हो जाता है स्पेशली पार्क सेयोंग के दिल में बे ग्योन के लिए पहला और सच्चा प्यार पनप जाता है।

भविष्यवाणी करते समय पार्क सेओंग को पता चल जाता है कि वह एक भयंकर बीमारी से जूझ रहा है और कुछ ही दिनों का उसका जीवन शेष बचा है। यह सब जानने के बाद पार्क से अपने पहले प्यार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश में लग जाती है। क्या पार्क सेओंग अपनी कोशिशों में कामयाब हो पाएगी यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
द ट्रॉमा और मर्सी फॉर नन जैसे शो के हीरो का एक और शो:
चू यंग वू जिसने द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल 9.1 और मर्सी फॉर नन 8.2 स्टार की रेटिंग वाले शूज में पहले ही काम किया है एक बार फिर अपने नए अपकमिंग शो के द्वारा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।
अगर आप भी कोरियन लैंग्वेज में बने फैंटेसी और सुपरनेचुरल एलिमेंट से भरपूर ड्रामा के शौकीन है तो यह शो आपके लिए ही है जिसे देखने के लिए आपको 14 दिनों का इंतजार और करना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
जून की छुट्टियों को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए,मस्ट वॉच फ़िल्में।











