हर्षवर्धन राणा की “एक दीवाने की दिवानियत” फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

Published: Tue May, 2025 5:08 PM IST
Ek Deewane Ki Deewaniyat Poster

Follow Us On

मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनाई जाने वाली एक दीवाने की दिवानियत नाम की इस फिल्म के मेन लीड में हमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा दिखाई देंगे मिलाप जावेरी की बात करें तो इन्होंने सत्यमेव जयते एक विलन और मर जावा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है ।

अभी हाल ही में हर्षवर्धन की सनम तेरी कसम को दोबारा से रिलीज किया गया था और इसको दर्शकों के द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सोनम बाजवा की बात की जाए तो यह हाउसफुल 5 और बागी ४ जैसी आने वाली फिल्मों में दिखाई देगी ।

एक दीवाने की दीवानियत का पोस्टर

यह हर्षवर्धन राणा की एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है। जिसका पहला पोस्टर आज रिलीज किया जा चुका है यह फिल्म एक ऐसे आशिक की कहानी है जिसका प्यार में दिल टूट जाता है ।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Poster Pic 2025

फिल्म के पोस्टर में हर्षवर्धन राणा के आंखों से आंसू गिरते दिखाए गए हैं साथ ही इनके चेहरे पर खून की बूंदे भी है वही सोनम बाजवा के हाथों में गुलाब का जलता हुआ फूल है और वह हर्षवर्धन राणा को निहार रही हैं ।

देसी मूवी फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म मिलाप जावेरी और मुस्ताक शेख के द्वारा बनाई जा रही है ।अब इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है इस रोमांटिक फिल्म को गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा ।

मिलाप जावेरी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा के यह कहानी मेरी सभी फिल्मों में अब तक की सबसे मजबूत कहानी है । साथ ही मिलाप जवेरी ने मुस्ताक शेख की भी प्रशंसा की।

मिलाप जावेरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एक निर्देशक के तौर पर दिल दहला देने वाली कहानी को आपके सामने रखने के लिए जल रहे हैं मिलाप जावेरी की इस फिल्म का नाम पहले दिवानियत था बाद में इसे बदलकर एक दीवाने की दीवानियत रखा गया ।

एक दीवाने की दीवानियत पर लोगों की प्रतिक्रिया

फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ लोगों का यह कहना है कि सनम तेरी कसम के बाद एक और हार्ट टचिंग रोमांटिक कहानी हर्षवर्धन राणा की हमें देखने को मिलेगी ।

2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली कुछ फिल्में

2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों पर अगर नजर डालें तो हर्षवर्धन राणा की यह फिल्म क्लेश करेगी श्री राम राघवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 21 से एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 89 वर्षीय धर्मेंद्र काफी समय के बाद 21 फिल्म में दिखाई देंगे,

२१ का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है यह फिल्म भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध पर आधारित होने वाली है साथ ही इसे 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज करने की योजना बनाई गई है ।

वहीं कुछ उड़ती उड़ती खबरें यह भी है के 2025 के अक्टूबर के महीने में गो गोवा गोन गोलमाल 5 मलंग २ और आशिक 3 जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज की जा सकती है अब देखना होगा कि हर्षवर्धन राणा की एक दीवाने की दिवानियत किस तरह से इन बड़ी फिल्मों के सामने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करती है ।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

The Last Of Us Season 2 Review: ज़ोंबीज के साथ राइवलरी रिवेंज से जूझते जोएल और एली, कैसे बचाएंगे खुद को?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts