Ek Deewane Ki Deewaniyat Poster: मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनाई जाने वाली एक दीवाने की दिवानियत नाम की इस फिल्म के मेन लीड में हमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा दिखाई देंगे मिलाप जावेरी की बात करें तो इन्होंने सत्यमेव जयते एक विलन और मर जावा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है ।
अभी हाल ही में हर्षवर्धन की सनम तेरी कसम को दोबारा से रिलीज किया गया था और इसको दर्शकों के द्वारा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सोनम बाजवा की बात की जाए तो यह हाउसफुल 5 और बागी ४ जैसी आने वाली फिल्मों में दिखाई देगी ।
एक दीवाने की दीवानियत का पोस्टर
यह हर्षवर्धन राणा की एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है। जिसका पहला पोस्टर आज रिलीज किया जा चुका है यह फिल्म एक ऐसे आशिक की कहानी है जिसका प्यार में दिल टूट जाता है ।

फिल्म के पोस्टर में हर्षवर्धन राणा के आंखों से आंसू गिरते दिखाए गए हैं साथ ही इनके चेहरे पर खून की बूंदे भी है वही सोनम बाजवा के हाथों में गुलाब का जलता हुआ फूल है और वह हर्षवर्धन राणा को निहार रही हैं ।
देसी मूवी फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म मिलाप जावेरी और मुस्ताक शेख के द्वारा बनाई जा रही है ।अब इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है इस रोमांटिक फिल्म को गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा ।
मिलाप जावेरी ने फिल्म पर बात करते हुए कहा के यह कहानी मेरी सभी फिल्मों में अब तक की सबसे मजबूत कहानी है । साथ ही मिलाप जवेरी ने मुस्ताक शेख की भी प्रशंसा की।
मिलाप जावेरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एक निर्देशक के तौर पर दिल दहला देने वाली कहानी को आपके सामने रखने के लिए जल रहे हैं मिलाप जावेरी की इस फिल्म का नाम पहले दिवानियत था बाद में इसे बदलकर एक दीवाने की दीवानियत रखा गया ।
एक दीवाने की दीवानियत पर लोगों की प्रतिक्रिया
फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ लोगों का यह कहना है कि सनम तेरी कसम के बाद एक और हार्ट टचिंग रोमांटिक कहानी हर्षवर्धन राणा की हमें देखने को मिलेगी ।
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली कुछ फिल्में
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों पर अगर नजर डालें तो हर्षवर्धन राणा की यह फिल्म क्लेश करेगी श्री राम राघवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 21 से एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 89 वर्षीय धर्मेंद्र काफी समय के बाद 21 फिल्म में दिखाई देंगे,
HARSHVARDHAN RANE – SONAM BAJWA STAR IN 'EK DEEWANE KI DEEWANIYAT' – 2 OCT 2025 RELEASE… Love. Obsession. Heartbreak… #HarshvardhanRane and #SonamBajwa play the lead roles in #EkDeewaneKiDeewaniyat.#EkDeewaneKiDeewaniyat arrives in theatres on [Thursday] 2 October 2025… pic.twitter.com/304RmeSvHW
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2025
२१ का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है यह फिल्म भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध पर आधारित होने वाली है साथ ही इसे 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज करने की योजना बनाई गई है ।
वहीं कुछ उड़ती उड़ती खबरें यह भी है के 2025 के अक्टूबर के महीने में गो गोवा गोन गोलमाल 5 मलंग २ और आशिक 3 जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज की जा सकती है अब देखना होगा कि हर्षवर्धन राणा की एक दीवाने की दिवानियत किस तरह से इन बड़ी फिल्मों के सामने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करती है ।
READ MORE
Ullu Web Series Gore Gore Gaal: गोरे-गोरे गाल Ullu Tv की नई Hot वेब सीरीज।
Aditya Roy Kapur: आशिकी 2 अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के घर घुसी अनजान महिला,मेड ने बताया पूरा किस्सा