साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। करीना कपूर की सादगी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी और सलमान खान के भोलेपन के साथ एक किरदार और था जिसने इस फिल्म में चार चांद लगाए और वो थी मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा जिनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।भाईजान की मुन्नी अब बड़ी हो गई है और 3 जून 2025 को अपना 17वा जन्मदिन मनाने जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

हर्षाली मल्होत्रा फैमिली एंड टीवी शोज:
हर्षाली का जन्म 3 जून 2008 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था उनकी फैमिली में उनके पिता विपुल मल्होत्रा मां काजल मल्होत्रा और भाई हार्दिक मल्होत्रा है।हर्षाली ने सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान करने से पहले टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें ‘कुबूल है’ और ‘लौट आओ तृषा’ शामिल है।इस हिसाब से हर्षाली ने काफी कम उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी।हालांकि बजरंगी भाईजान के बाद वह अभी किसी फिल्म में नजर नहीं आई है।
1 हजार बच्चियों में सिलेक्शन:
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षाली मल्होत्रा ने जब बजरंगी भाईजान के लिए ऑडिशन दिया उस समय लगभग 1000 बच्चियों के ऑडिशन लिए गए थे पर हर्षाली की मासूमियत और अभिनय क्षमता के आधार पर डायरेक्टर कबीर खान ने उन 1 हजार बच्चियों में हर्षाली को मुन्नी (शाहिदा) के रोल के लिए चुना।शूटिंग के दौरान हर्षाली सलमान खान के बहुत करीब आ गई थी और उन्हें सेट पर मामा कह कर बुलाया करती थी।

सोशल मीडिया पर बिखेरती है जलवे:
हर्षाली वक़्त के साथ बड़ी हो गई है वह बेहद खूबसूरत हो गई है।हर्षाली भले फिल्मों में नजर न आई हो पर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है।उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स है और वह अब तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 681 पोस्ट डाल चुकी है।
वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है।जिसपर मिलियन में व्यूज आते है।आज भी उनके इंस्टाग्राम पर जब कोई नया यूजर आता है तो वह एक बार को हर्षाली को पहचान नहीं पाता वह काफी बदल गई है और पहले से भी ज्यादा प्यारी लगने लगी है।
READ MORE







