सनम तेरी कसम के हर्षवर्धन राणे ने वेटरिंग की बने डिलीवरी बॉय सनम तेरी कसम की री रिलीज़ से बने सुपरस्टार।

by Anam
Harsh vardhan rane upcoming movies

हर्षवर्धन राणे आज कल बहुत चर्चा मे है क्यूंकि फ़िल्म सनम तेरी कसम के री रिलीज़ के बाद दर्शकों का प्यार उमड़-उमड़ कर आ रहा है, हर्षवर्धन राणे ने इस फ़िल्म मे मावरा हुसैन के साथ मुख्य किरदार निभाया था।फ़िल्म के री रिलीज़ के बाद फैंस इनके बारे मे और भी जानना चाहते है साथ ही इनकी आने वाली फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह है।

16 साल की उम्र मे छोड़ा घर, वेटरिंग और डिलीवरी बॉय का भी किया काम

हर्षवर्धन राणे का जन्म आंध्र प्रदेश के राजमाहेंदरवरम मे 16 दिसंबर 1983 को हुआ था इनके परिवार मे इनकी पिता विवेक राणे, माता स्वर्णरेख राणे और बहन रोहिणी है पर 10 साल की उम्र मे उनके माता पिता का डाइवोर्स हो गया और उनकी माँ घर छोड़ के चली गई,

एक्टर बनने की चाह मे हर्ष 16 साल की उम्र मे मात्र 100 रू लेकर घर से निकल गए और दिल्ली बस गए यहाँ पर उन्होंने वेटर का काम किया साइबर कैफे मे जॉब की और डिलीवरी बॉय भी बने और फिर एक ऑडिशन के दौरान उनको सेलेक्ट कर लिया गया यह ऑडिशन साउथ मूवी तकिता तकिता का ही था जिसके बाद उन्हें फिल्मो मे काम मिलना शुरू हो गया।

इन फिल्मो मे किया है काम

हर्ष बॉलीवुड एक्टर बाद मे पहले एक साउथ एक्टर है इन्होने साउथ फिल्मो से अपनी पहचान बनाई इसके बाद इन्होने बॉलीवुड फिल्मो मे कदम रखा बात करें इनके फिल्मी करियर की तो इन्होने अपने करियर की शुरुआत साउथ फ़िल्म 2010 मे ‘तकिता तकिता’ से की इसके बाद वह ना इष्ठाम, अवनु ,इंफिनिटी,प्रेम इश्क़ काढल,गीतांजली, ब्रदर् ऑफ़ बोममली जैसी कई साउथ फिल्मो मे नज़र आये जिसमे इनके अभिनय को काफ़ी पसंद किया गया।

इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड मूवी ‘सनम तेरी कसम’ से साल 2016 मे बॉलीवुड डेब्यू किया हालांकि यह फ़िल्म उस वक़्त फ्लॉप हुई पर हाल ही मे 7 फरवरी 2025 को फ़िल्म को री रिलीज़ किया गया और इस बार फ़िल्म ने लव यापा, बैडएस रविकुमार और देवा जैसी कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रहीं है इसके अलावा हर्ष पल्टन, तैश, हसीन दिल रुबा और तारा वर्सज़ बिलाल जैसी बॉलीवुड फिल्मो मे भी नज़ारा चुके है।

आने वाली फिल्मे

हर्ष वर्धन की लास्ट फ़िल्म 2024 की सवी और दा मिरंडा ब्रदर्स थी और इसके बाद 2025 मे इनकी री रिलीज़ फ़िल्म सनम तेरी कसम चर्चाओ मे है और इस फ़िल्म की सफलता के बाद दर्शक इनकी आने वाली फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे।

बात करें इनकी आने वाली फिल्मो की तो सनम तेरी कसम के री रिलीज़ रेस्पोंस से इस फ़िल्म का पार्ट 2 आना तय है मेकर्स ने पहले ही कह दिया था की अगर यह फ़िल्म इस बार चल गई तो सनम तेरी कसम 2 के बारे मे सोचा जायेगा तो हो सकता है बहुत जल्दी आप हर्ष को सनम तेरी कसम 2 मे देखे पर इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जियो सिनेमा और डिजनी प्लस हॉटस्टार 14 फ़रवरी से बना “जियो हॉटस्टार”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment