Hari Hara Veera Mallu Review: बॉबी देओल और पवन कल्याण की नई दमदार एक्शन फिल्म

Hari Hara Veera Mallu Review

Hari Hara Veera Mallu Review: पवन कल्याण आजकल राजनीति में पूरी तरह से डूबे हुए हैं लेकिन उनका बॉक्स ऑफिस का जादू अभी भी कम नहीं हुआ है। पवन वो पावरस्टार हैं जिनकी फिल्में रिलीज होते ही अच्छी ओपनिंग लेती हैं, लेकिन खराब रिव्यूज की वजह से ज्यादा दिन नहीं टिक पातीं।

हाल ही में उनकी कुछ फिल्में एवरेज से नीचे रही हैं, ऐसे में सारी उम्मीदें उनकी नई फिल्म “हरि हर वीरा मल्लू” पर टिकी थीं। ये एक पीरियड ड्रामा है, जिसे डायरेक्टर कृष जगर्लामुडी ने बनाया है। फिल्म 24 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और सोशल मीडिया पर इसके शुरुआती रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं।

कहानी:

फिल्म की कहानी 1650 के दशक में सेट है जहां पवन कल्याण वीरा मल्लू का किरदार निभाते हैं। ये कैरेक्टर एक तरह का रॉबिन हुड है, जो कोल्लूर के राज्य में गरीबों की मदद करता है,लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि वीरा मल्लू को दिल्ली से मशहूर कोहिनूर हीरा वापस लाने का टास्क मिलता है।

Pwan Kalyan New Movie Hari Hara Veera Mallu
Image Credit: Imdb

वहां वो औरंगजेब (बॉबी देओल) से टकराता है। जैसे जैसे एक्शन बढ़ता है वीरा मल्लू का असली मकसद और औरंगजेब से उसका पुराना कनेक्शन सामने आता है। स्क्रिप्ट में एक्शन, ड्रामा और हिस्टोरिकल टच है लेकिन दर्शकों का कहना है कि ये सब कुछ पुराना सा लगता है।

फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज करने का प्लान है, लेकिन रिव्यूज देखकर लगता है कि सेकंड पार्ट पर ब्रेक लग सकता है। पवन कल्याण की एक्टिंग पर बात करें तो, राजनीति में व्यस्त होने की वजह से शायद वो अपने पुराने फॉर्म में नहीं दिखे। उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीन्स में वो एनर्जी मिसिंग लगी, जो पहले की फिल्मों में थी। बॉबी देओल का विलेन रोल ठीक ठाक है, लेकिन ज्यादा इम्पैक्ट नहीं छोड़ता। कुल मिलाकर कहानी में वो नयापन नहीं है जो आज के दर्शकों को चाहिए।

पुरानी स्क्रिप्ट और आउटडेटेड फील

सोशल मीडिया पर फैन्स के रिव्यूज पढ़कर लगता है कि फिल्म ने ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा है। ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि हरि हर वीरा मल्लू काफी पुरानी स्टाइल की फिल्म है, जैसे 90 के दशक की मूवीज होती थीं। पवन कल्याण की एक्टिंग को लेकर भी शिकायतें हैं वो थोड़े आउट ऑफ टच लग रहे हैं।

Pwan Kalyan Hari Hara Veera Mallu
Image Credit: Imdb

एक यूजर ने ट्वीट किया, “पावरस्टार की एनर्जी तो है लेकिन स्क्रिप्ट इतनी कमजोर है कि फिल्म बोरिंग हो जाती है।” दूसरे ने कहा “एक्शन सीन्स अच्छे हैं, लेकिन डायलॉग्स और प्लॉट पुराने जमाने के हैं”।

फिल्म की लंबाई भी एक समस्या बनी, क्योंकि सेकंड हाफ में पेस ड्रॉप हो जाती है वहीं कुछ फैन्स ने तारीफ की है पवन की स्क्रीन प्रेजेंस की, लेकिन ओवरऑल रेटिंग 2.5 से 3 स्टार्स के आसपास है।

मैंने खुद कई टॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू किया है, जैसे कल्कि 2898 AD या पुष्पा, और तुलना करें तो ये फिल्म उनसे पीछे लगती है। डायरेक्टर कृष ने पहले अच्छी फिल्में दी हैं, लेकिन यहां स्क्रिप्ट में वो जादू नहीं है। अगर आप पवन कल्याण के डाई हार्ड फैन हैं, तो शायद एंजॉय करेंगे, वरना स्किप करने का मन करेगा।

रिव्यूज से ये साफ है कि सेकंड पार्ट के प्लान्स पर दोबारा सोचना चाहिए क्योंकि पहला पार्ट ही दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पा रहा है ।

बॉक्स ऑफिस का हाल:

अब बात बॉक्स ऑफिस की। एडवांस बुकिंग काफी लेट ओपन हुई, और कुछ कंफ्यूजन की वजह से प्री सेल्स ठीक ठाक रहीं। Sacnilk के मुताबिक इंडिया में फिल्म ने 7 करोड़ रुपए ग्रॉस की एडवांस बुकिंग की, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में buzz की वजह से कलेक्शन बूस्ट हुआ।

Hari Hara Veera Mallu Movie Poster Pawan Kalyan
Image Credit: Imdb

ओवरसीज मार्केट में पहले दिन के लिए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्री सेल्स हुईं। सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियर शोज से 4.50 करोड़ रुपए ग्रॉस कलेक्शन आए, और 18,000 से ज्यादा टिकट्स बिके। वर्ल्डवाइड प्री-सेल्स कुल 40 करोड़ रुपए ग्रॉस के आसपास बंद हुईं।

रिलीज के बाद पहले दिन का कलेक्शन देखें तो, इंडिया में 15-20 करोड़ के बीच रह सकता है, लेकिन “हरि हर वीरा मल्लू” के खराब रिव्यूज की वजह से वीकेंड पर गिरावट आ सकती है। पवन कल्याण की पिछली फिल्मों को देखें, जैसे ब्रो या उस्ताद भगत सिंह, वो भी अच्छी ओपनिंग के बाद फीकी पड़ गईं।

यहां भी वही खतरा है, ओवरसीज में अच्छा परफॉर्म कर सकती है क्योंकि वहां उनका फैनबेस मजबूत है। कुल मिलाकर, अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा नहीं रहा तो फिल्म को रिकवर करना मुश्किल होगा। मैं ट्रैक करता हूं बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स, और लगता है कि ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है, लेकिन हिट होने के लिए 200 करोड़ चाहिए।

क्या देखनी चाहिए ये फिल्म?

हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 एक ऐसी फिल्म है जो पवन कल्याण के फैन्स के लिए बनाई गई लगती है लेकिन जनरल ऑडियंस को निराश कर सकती है। पुरानी स्क्रिप्ट, कमजोर प्लॉट और आउटडेटेड फील इसकी कमजोरी हैं, जबकि एक्शन और पवन की प्रेजेंस प्लस पॉइंट्स हैं।

अगर आप टॉलीवुड के पीरियड ड्रामा पसंद करते हैं, तो थिएटर में जाकर देख सकते हैं लेकिन ऑनलाइन रिव्यूज चेक करना न भूलें। सेकंड पार्ट के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन “हरि हर वीरा मल्लू” के शुरुवाती रिव्यूज देखकर लगता है कि, प्रोड्यूसर्स को सेकंड पार्ट बनाने के प्लान चेंज करने पड़ सकते हैं, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं और पवन कल्याण जैसे स्टार्स हमेशा कमबैक करते हैं।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3

READ MORE

Sayyara OTT release:मोहित सूरी की सय्यारा ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अब ओटीटी पर कब?

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now