जाने ऋतिक रोशन के लिए अब तक का सबसे ‘टफ’ रोल, हस हस के लोट पोट हो जायेगे

hardest Role of Hrithik Roshan Career

hardest Role of Hrithik Roshan Career:ऋतिक रोशन ने वैसे तो बहुत टफ किरदार वाली फिल्मे की है जिसमे काबिल,गुज़ारिश,कोई मिल गया कृष जैसी कई फिल्मे शामिल है पर बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सोफी चौधरी के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए ऋतिक रोशन के करियर के बारे में बहुत सी बात चीत की गयी है, इसी दौरान सोफी चौधरी ने ऋतिक रोशन से पूछा के उनका अब तक का सबसे कठिन किरदार किस फिल्म का रहा है।

इस पर ऋतिक से पहले ऑडियंस में बैठे इनके फैन चिल्लाने लगे गुज़ारिश आपको बता दें गुज़ारिश संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गयी फिल्म थी जिसे 2010 में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक जादूगर की भूमिका में है

पर एक एक्सीडेंट के दौरान ये लकवाग्रस्त हो जाते है जिसमे इनके हाथ और पैर काम करना बंद कर देते है और यह एक विहीलचैर पर बैठे रहते है। ऋतिक अपनी परेशानियो में इस कदर उलझ जाते है की वो भारत सरकार से इच्छामृत्यु की गुहार लगाते है यह किरदार निभाना इतना आसान न था जितना की सुनने में लग रहा है। अगर अभी तक आपने ऋतिक रोशन की गुज़ारिश नहीं देखि है तो यह फिल्म प्राइम विडिओ पर जाकर देख सकते है।

अब आते है मुद्दे की बात पर जब ऋतिक से पूछा जाता है के आपके जीवन की कठिन फिल्म कौन है तभी दर्शक चिल्लाने लगते है गुज़ारिश ऋतिक खड़े हो जाते है और बोलते है हां ये मेरे लिए कठिन कैरेक्टर था ,पर एक धीमी मुस्कान के साथ बोलते है मुझे लगता है के मेरा सबसे कठिन काम मैं प्रेम की दीवानी हूँ में प्रेम का था ।ऋतिक के इतना बोलते ही वहा बैठे दर्शक अपनी हंसी पर कण्ट्रोल न कर सके और सभी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे।

ऋतिक रोशन की मै प्रेम की दीवानी 2003 में सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनाई गयी थी फिल्म के मुख्य कलाकारों में ऋतिक रोशन के साथ यहाँ करीना कपूर और अभिषेक बच्चन दिखाई दिए थे।यह एक धीमी गति से चलने वाली फिल्म थी जिसको क्रिटिक्स और दर्शको के द्वारा बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था इस बात को फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने भी स्वीकारा था के वो बनाना कुछ और चाह रहे थे और यहां बन कर कुछ और ही तैयार हुआ।

तीन घंटे लम्बी यह फिल्म दर्शको के ऊपर टॉर्चर साबित हो रही थी फिर भी यह एक औसत फिल्म की कैटेगरी में आती है ऋतिक रोशन को अभी भी यह फिल्म याद है के उनका किरदार इस फिल्म में कैसा था तभी इन्होने मज़ाकिया लहज़े में मै प्रेम की दीवानी हूँ का नाम लिया अगर आप भी मै प्रेम की दीवानी फिल्म को देखना चाहते है तो यह फिल्म भी प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

READ MORE

Vikky kaushal networth:कैसे बने?विक्की कौशल 41 करोड़ के मालिक।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now