Gunaah 2 Episode 9:अभिमन्यु के प्यार में तारा हुई दीवानी,कैसे पूरा होगा इंतकाम?

Gunaah 2 Episode 9

Gunaah season 2 episode 9 release date:आज शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ‘गुनाह सीजन 2’ को रिलीज किया गया। जिसका पहला सीजन 2024 के मार्च महीने में देखने को मिला था, जिसे अधूरी कहानी पर ही खत्म कर दिया गया था और अब फाइनली उस अधूरी कहानी को पूरा करने गुनाह सीजन 2 आ गया है। जिसमें अब शिवा तारा से अपना इंतकाम लेगा।

आठवें एपिसोड का अंत-

एपिसोड 8 को वहीं से खत्म किया गया है जहां पर अब तारा पूरी तरह से अभिमन्यु के प्यार में दीवानी हो चुकी है और किसी भी हालत में अभिमन्यु का साथ चाहती है। इसी सीन में इन दोनों के बीच एक ज़ोरदार किस भी देखने को मिलता है। तो वहीं दूसरी ओर तारा के पार्टनर ‘माइकल’ और ‘जेके’ आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई देते हैं।

गुनाह सीज़न 2 एपिसोड 9 रिलीज़ डेट-

जिस प्रकार से हॉटस्टार अपनी सभी वेब सीरीज के एपिसोड्स को एक साथ रिलीज नहीं करता,उसी प्रकार इस बार भी गुनाह सीजन 2 के सभी एपिसोड हॉटस्टार नहीं लेकर आया है,फिलहाल इसके सिर्फ 8 एपिसोड्स को लाइव कर दिया गया। फिल्मीड्रिप का अनुमान है कि शो के अगले 4 एपिसोड्स को 10 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह ठीक उसी प्रकार है जिस तरह से ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के एपिसोड्स को कड़ियों में लाया गया था।

वेब सिरीज़ कि जान-

गुनाह में जिस तरह की एक्टिंग ‘सुरभि जोशी’ ने की है वह सराहनीय है। हालांकि इससे पहले भी सुरभि ‘ज़ी टीवी’ के फेमस शो ‘कुबूल है’ में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं,ठीक उसके उलट रोल करती गुनाह में नज़र आती है जो की एक नेगेटिव रोल है।

READ MORE

Gunaah season 2:प्यार में धोखा खाए आशिक, शिवा का बदला होगा पूरा?

Gunaah season 2:प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Gunaah 2 Episode 9:अभिमन्यु के प्यार में तारा हुई दीवानी,कैसे पूरा होगा इंतकाम?”

Leave a Comment