Gumasthan:क्या क्लर्क ने की अपनी पत्नी की हत्या,या है सिर्फ ये एक धोखा

Gumasthan Movie review hindi

Gumasthan Movie review hindi:मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मो को देखने का भी अपना एक अलग मज़ा होता है और जब ये मज़ा मलयालम सिनेमा की ओर से मिले जिसे मिस्ट्री थ्रिलर की यूनिवर्स्टी कहा जा सकता है तो बात ही कुछ और होगी।

गुमास्थान (Gumasthan) 27 सितंबर 2024 में मलयालम सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी थी। इस फिल्म का निर्देशन अमल के. जोबी के द्वारा किया गया है। यहाँ एक हत्या से जुड़ा हुआ मिस्ट्री थ्रिलर देखने को मिलता है आइये जानते क्या है इस फिल्म की कहानी और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे हिंदी में रिलीज़ किया गया है।

Gumasthan की कहानी

कहानी एक ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस को लेकर चलती दिखती है जो हमारे दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख देती है। कहानी एक क्लर्क की है जिसने बहुत कम उम्र से ही नौकरी करना शुरू कर दिया था इस क्लर्क में एक कमी है के यह अपनी पत्नी को बहुत मारता पीटता है। एक बार यह अपनी पत्नी को मार रहा होता है तभी इसके घर का एक नौकर इसको अपनी पत्नी को मारते हुए देख लेता है कुछ समय बाद इस क्लर्क की पत्नी गुम हो जाती है।

बहुत ढूढ़ने के बाद भी नहीं मिलती तब शक की सुई इस क्लर्क पर जाती है के कही इसी ने तो अपनी पत्नी को नहीं मार दिया। जिस तरह से पुलिस इस इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाती है तब चौका देने वाले कुछ अपराध हमारे सामने निकल कर आते है। जो अजीब-अजीब रहस्य को अपने अंदर छिपाये हुए है।

इस जाँच के दौरान घर में जिस तरह से कुछ घटनाओ को दिखाया गया है वो दिल दहलाने वाली है। मकड़ी अपना जाल बिनती है पर इसे इस जाल को बिन्ते हुए किसी ने नहीं देखा इस चूहे और बिल्ली के खेल में आखिर किसकी जीत होगी और किसकी हार आपको यह फिल्म देख कर पता लगाना होगा।

क्या है यहाँ ख़ास

Gumasthan की खासियत की बात की जाये तो यहाँ हर एक सीन में एक अलग तरह का सस्पेंस देखने को मिलता है जो हमें इसकी कहानी से जोड़ने में मदद करता है। एक बार आप इसे देख सकते है जिस तरह से मलयालम सिनेमा अपनी फिल्मो के मिस्ट्री और सस्पेंस से हमारे दिमाग के साथ खेलती है ठीक उसी तरह की यह फिल्म भी है जो हर पल हमारे दिमाग के साथ खेलेगी हम जो भी सोचते है ठीक उसका यहाँ उल्टा होता नज़र आता है।अगर आपको भी फिल्म देखते समय रहस्यों को ढूढ़ने में मज़ा आता है तब यह फिल्म आपके लिए ही बनी है।

फिल्म का पहला हिस्सा पुलिस द्वारा जल्दबाज़ी में लिए गए कुछ फैसलों पर आधारित है वही इसका दूसरे भाग में नए-नए खुलासे होते दिखाई देते है इन खुलासे में जिस तरह से नयी नयी बाते जुड़ती है वह हमारे दिमाग को पूरी तरह से चकराने का काम करती है। निर्देशन सिनेमॅटोग्रफी कलर ग्रेडिग शानदार है।

निष्कर्ष

अगर आपको भी यह फिल्म हिंदी में देखनी है तो कुछ नहीं करना है बस अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाना है यहां गुमास्थान (Gumasthan )हिंदी डब्ड में देखने को मिल जाएगी इसके साथ ही यह मलयालम भाषा में प्राइम विडिओ पर भी देखने को मिलेगी गुमास्थान (Gumasthan)की सबसे अच्छी बात यह है के इस मिस्ट्री थ्रिलर की उलझी हुई परते सुलझाने के लिए आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। मेरी तरफ से गुमास्थान को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

शूरा खान बनने जा रही है मां ?अरबाज खान के घर गूंजेगी किलकारी

The Glass Dome Review:मर्डर मिस्ट्री के साथ बचपन की यादों में उलझी कहानी, क्या सुलझ पायेगी??

महेंद्र सिंह धोनी का वायरल फिल्मी अवतार।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की Costao क्या है फिल्म में ख़ास

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now