What is special about Nawazuddin Siddiqui Costao:नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस बार सिनेमा घरो में न आकर डायरेक्ट आपके मोबाइल में आने वाले है यानी की इनकी एक फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है आइये जानते है नवाज़ुद्दीन की फिल्म Costao के बारे में जिसका अभी जल्दी ही एक टीज़र भी रिलीज़ किया गया है। नवाज़ के साथ यहाँ हुसैन दलाल प्रिया जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
Costao फिल्म को जी ५ के ओटीटी पर रिलीज़ किया जाना है। नवाज़ की यह फिल्म कब तक रिलीज़ होगी अभी इस बात का खुलासा मेकर की तरफ से नहीं किया गया है पर जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाना है जहा पर इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया जायेगा।
यहां 1990 की कहानी देखने को मिलेगी। यह एक असल ज़िंदगी पर आधारित गोवा की एक कहानी है यहां एक कस्टम ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी। कस्टम ऑफिसर के रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नज़र आएंगे यह रोल हमें इंस्पायर करेगा टीज़र के एक सीन में नवाज़ुद्दीन को बहुत सी औरते थप्पड़ मारती नज़र आ रही है अब यह सभी बुरखे वाली औरते नवाज़ुद्दीन को थप्पड़ क्यों लगाती है ऐसा क्या हुआ होगा जो एक कस्टम अधिकारी की कहानी इतनी फेमस होगयी की बॉलीवुड तक आ पहुंची और इतने सालो के बाद इस पर एक फिल्म बनकर तैयार होगयी।
कहानी काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है इसे सबसे ज़ादा इंट्रेस्टिंग बनाने वाले में नवाज़ के किरदार का बहुत बड़ा हाथ है। यह कस्टम ऑफिसर और इसका परिवार किन किन परिस्तिथियों से गुजरते है फिल्म में बहुत से इमोशनल सीन भी देखने को मिलेंगे। मुझे ऐसा लगता है के नवाज़ुद्दीन की इस फिल्म को सिनेमा घर में रिलीज़ करना चाहिए था पर न जाने क्यों मेकर इसे डायरेक्ट ओटीटी पर ला रहे है।
जैसे ही Costao फिल्म की रिलीज़ डेट आएगी हम इसकी जानकारी आप तक ज़रूर पंहुचा देंगे ।
READ MORE