Gullak Season 4:tvf वालो की कोई सीरीज हो और आप उस सीरीज से दिल से न जुड़ पाए ऐसा तो हो नहीं सकता है इसी तर्ज पर पंचायत के बाद एक बार फिर से tvf और दिल को छू जाने वाला शो गुल्लक का 4 सीजन लेकर आया है इस सीजन से आप उसी तरह से जुड़ने वाले है जिस तरह से गुल्लक के पिछले तीन सिजनो से जुड़े थे।
मिडिल क्लास इंसानो की बिना गैलेमर वाली दुनिया को दिखाने के लिए हम दिल से धन्यवाद करते है tvf वालो का एक बात तो तय है के जब-जब आप इस सीरीज को देखेंगे आप को ऐसा लगेगा की ये आपके घर की ही कहानी है। हम इस की कहानी से खुद को पूरी तरह से रिलेट कर पाते है। इसके लिए डायरेक्टर अमृत और पलाश का बहुत-बहुत शुक्रिया।
हमारी पूरी टीम ने गुल्लक का सीजन 4 देखा और सभी बहुत भावुक भी हुए अगर आप का दिल नाज़ुक है तब आप की आँखों से आंसू भी निकल सकते है।गुल्लक के सीजन 4 में आप पुराने जैसा ही स्वाद और मिठास और भावुकता का सागर देखने को मिलने वाला है।
सीजन 4 में आपको टोटल पांच एपिसोड देखने को मिलने वाले है सभी एपिसोड की अगर लेंथ की बात की जाये तो तब एपिसोड आपको 35 से 30 मिनट का देखने को मिलने वाला है। गुल्लक के सीजन ४ में आपको हर एपिसोड की कहानी नयी देखने को मिलती है कोई फर्क नहीं पड़ता है
अगर आप पहले एपिसोड के बाद तीसरा एपिसोड भी देख ले फिर भी समझ आएगा। सभी एपिसोड में आपको फ्रेशनेश देखने को मिलती है जिनको देख कर आप फील गुड करने वाले है।
भारत की बात की जाये तो पूरे भारत में 60 से 70 % मिडिल कलास लोगो की आबादी है। इन्ही मिडिल क्लास परिवारो की कहानी वो भी बिना बेमतलब का ड्रामा क्रिएट किये बिना हमारे सामने प्रस्तुत करता है जिसे देख कर बहुत मज़ा आता है।
हर घर में हो रही रोज़ाना की गतिविधि को ये शो बहुत ही खूबसूरती से हर इंसान के दिलो में सजा देता है। जिसने कभी न कभी अपनी ज़िंदगी में पैसो की कमी देखि होती है।
कभी घर से पैसे चुराए होंगे कभी माँ बाप की डाट को खाया होगा कभी न कभी अपने बोस की गालिया भी खायी होगी कभी लव लेटर लिखा होगा कभी किसी लड़की को दिल दे बैठे होंगे कभी एक तरफ़ा प्यार भी किया होगा कभी न कभी अपने भाई या बहन के साथ झगड़ा भी किया होगा। कभी अपने घर छोड़ने की भी ठानी होगी।
पर इन सब बातो को दरकिनार रख कर आपका अपने परिवार से जो इमोशनल रिश्ता होता है। चाहे दुनिया आपका साथ छोड़ दे पर आपका परिवार आपका साथ कभी नहीं छोड़ता इन सभी इमोशन को ये सीरीज बखूबी दिखाती है। सीरीज के लास्ट के एपिसोड में आपकी आँखों में ख़ुशी के आंसू भी आते हुए नज़र आएंगे।
बहुत कम ही ऐसे कंटेंट बनते है जो आपको हसाते-हसाते ख़ुशी के आंसू भी दे जाये ये सीरीज अपने में वो दम रखती है। करेक्टर की बात की जाये तो हर करेक्टर ने बहुत बढ़िया तरीके से काम किया है आप उन करेक्टर से खुद को रिलेट करने लग जाते है।
बिट्टू की मम्मी से भी इस बार आपको प्यार होने वाला है सीरीज के लास्ट में उनके द्वारा बोले गए कुछ डायलॉग आपके दिल में बसने वाले है।गुल्लक के इस सीजन को हमारी तरफ से दिए जाते है पांच में से चार स्टार।
यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री में, इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा,Hidden Love Review In Hindi