टैटू से खजाना ढूंढ़ने की कहानी Golden Kamuy Review in hindi

Golden Kamuy Review in hindi

Golden Kamuy Review: एक जापानी एक्शन एडवेंचर फिल्म है अगर आप को एक्शन फिल्मे देखना पसंद है तो आपको इस फिल्म में हर पांच से दस मिनट के बाद एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म में बहुत ही ताबड़ तोड़ गन एक्शन देखने को मिलता है जिनमे अच्छा खासा चीड़ फाड़ भी होते हुए नज़र आता है तो एक्शन फिल्मे देखने वालो के लिए ये फिल्म किसी उपहार से कम नहीं है।

ये फिल्म दो घंटे की है फिल्म का कॉन्सेप्ट को एडोप किया गया है एक एनीमेशन फिल्म से जो बहुत पहले से बना हुआ है और अभी तक इस एनिमे सीरीज के चार सीजन भी आचुके है। इस फिल्म को आप इंग्लिश में नेटफिलिक्स के ott प्लेटफ़र्म पर देख सकते है अभी तक इसे हिंदी में डब्ड नहीं किया गया है।

इस फिल्म में आप को जो कुछ भी देखने को मिलने वाला है उसका पार्ट १ में सिर्फ सेटअप किया गया है और अब इसके आगे के भी पार्ट हमें आते हुए दिखाई देंगे। आने वाले टाइम में इस फिल्म को आप हिंदी डब्ड में देख सकेंगे।

इस फिल्म की दुनिया बहुत बड़ी है। आगे चलकर ये नेटफिलिक्स पर ही हिंदी में भी अवलेबल होने वाली है। इसकी कहानी की अगर बात की जाए तो जापानी आर्मी के सोल्जर पर ये कहानी घूमती है और वो एक खजाने को तलाश रहा होता है उस खजाने को ढूंढना काफी ज्यादा दिलचप्स होता है। जिस किसी ने भी उस खजाने को छिपाया होता है

उस खजाने तक पहुंचने का जो रस्ता होता है उसे बहुत सारे लोगो के बॉडी पर टैटू के द्वारा बनवा दिया है जो की बहुत ही डिफिकल्ट होता है ढूंढ़ने में पहले तो उन लोगो को ढूंढ़ना होता है जिनके बॉडी पर टैटू गुदवाए जाते है खजाने के रस्ते के उसके बाद खजाने की तलाश करना होता है ।

उन सभी बॉडी को एक साथ मिलाकर जो टैटू निकल कर आते है उन सब को मिलाकर आप खजाने तक पहुंचते है मतलब के सीधे शब्दों में कहा जाये तो खजाने का जो रास्ता है वो उन टैटू में छिपा होता है। अब इस खजाने को ढूंढ़ने में बहुत से ट्विस्ट और टर्म हमें नज़र आते है। इन सभी एडवेंचर को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

फिल्म की अगर बात की जाए तो इसके पहले हिस्से में बहुत अच्छे से डिटेल बाई डिटेल सब चीज़ो को दिखाया गया है। फिल्म की पहली सीरीज में अभी तक खजाने तक नहीं पहुंचा जा सका है खजाने तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है। जिस तरह से खजाने का रास्ता टैटू के द्वारा दिखाया गया है वो देखने में बहुत मज़ा आता है।

फिल्म देखने के टाइम आप हर करेक्टर से जुड़ जाते है और इंतज़ार करने पर मज़बूर होजाये गे सीरीज का अगला सीजन आने का। सीरीज में बहुत से विलेन देखने को मिलते है जिनको देखने से ही सीरीज के प्रति इंट्रेस्ट बढ़ता है।

गन फाइट के साथ हैंड टू हैंड आपको बहुत सी फाइट देखने को मिलने वाली है। कोरियोग्राफी की बात की जाये तो वो भी बहुत अच्छे से की गयी है।


एक्टर की परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया है फिल्म का bgm भी बहुत इम्प्रेसिव है फिल्म के पहले हिस्से में करेक्टर का सिर्फ इंट्रो ही चल रहा है अगले सीजन में ये सीरीज रफ़्तार पकड़ने वाली है। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क ठीक है।

अगर आपको मज़ा आता है खजाना ढूढ़ने वाली फिल्मो को देखने में तब आप इसे एक बार देख सकते है।

हज़ारो खवाहिशे ऐसी ,खोया खोया चाँद,देने वाले मशहूर director sudhir mishra

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment