टीवी चैनल स्टार प्लस का काफी फेमस शो गुम है किसी के प्यार में के भीतर होने जा रही है इन फेमस कलाकारों की एंट्री जो इसकी लोकप्रियता यानी टीआरपी को सातवें आसमान तक पहुंचाने का दम रखते हैं। हालांकि इस शो का पहला सीजन गुम है किसी के प्यार में, विराट पत्रलेखा और साइन की कहानी दिखाई गई थी। तो वहीं गुम है किसी के प्यार में 2 में सवि और रजत की कहानी देखने को मिली।
हालांकि जिस तरह से गुम है किसी के प्यार में सीजन 1 को लोगों ने पसंद किया उतना इसके सीजन 2 को नहीं। और हालही में इसी शो के सीजन 3 को भी रिलीज किया गया इसके बाद दिन पर दिन टीआरपी के मामले में शो डाउन होता चला गया।ऐसे में शो की लोकप्रियता को बचाने के लिए स्टार प्लस के इस सीरियल में भारी बदलाव होने जा रहे हैं।
गुम है किसी के प्यार में कास्ट लीड चेंज:
फिलहाल इस शो के तीसरे सीजन में परम सिंह, वैभव हंकारे और सनम जोहर हैं। हालांकि इन तीनों ही कलाकारों के जबरदस्त अभिनय देने के बावजूद भी स्टार प्लस के इस टीवी शो की टीआरपी औंधे मुंह गिरती ही जा रही है। जिसके चलते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लिक्स निकलकर सामने आएं है,
जिनमें बताया जा रहा है कि जल्द ही गुम है किसी के प्यार में सीजन 3 के तीनों मुख्य कलाकारों को रिप्लेस किया जा सकता है। जिनमें परम,वैभव और सनम शामिल हैं। हालांकि फिलहाल इस कलाकारों की अदला बदली की शो के मेकर्स या फिर चैनल द्वारा कोई भी धिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गुम है किसी के प्यार में टाइमलाइन:
5 अक्टूबर 2020 के दिन टीवी चैनल स्टार प्लस पर गुम है किसी के प्यार में सीरियल को शुरू किया गया था। जिसका निर्देशन जयदीप सेन,अश्विनी सारस्वत,अर्णव चक्रवर्ती,जफर शेख,रंजीत गुप्ता,रोहित फुलारी द्वारा किया गया शो के पहले सीजन में विराट पत्रलेखा और साइन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे जिसे दर्शकों ने इतना प्यार दिया की टीआरपी के मामले में यह शो स्टार प्लस की उस समय के टॉप ट्रेंडिंग शोज़ में शामिल हो गया और वर्तमान समय में इसका तीसरा सीजन स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है।
READ MORE