Pulse WEB SERIES Review HINDI:पल्स वेबसीरीज को हिंदी डब्ड में रिलीज़ किया गया है नेटफ्लिक्स पर। यह एक मेडिकल ड्रामा शो है जिसके टोटल 10 एपिसोड हैं। इन सभी एपिसोड की लेंथ 45 से 50 मिनट के बीच की है। पल्स की हिंदी डबिंग अच्छी है।
सबसे पहले जान लेते हैं कि पल्स का मतलब क्या होता है। तो पल्स का आसान भाषा में मतलब है धड़कन। यहाँ दिल की धड़कन की बात हो रही है। एक मिनट में जितनी बार दिल धड़कता है उसे पल्स कह कर पुकारते हैं। आइये जानते हैं क्या है शो में खास, क्या ये आपके टाइम को डिज़र्व करती भी है या नहीं।
कहानी
पल्स की कहानी मियामी के हॉस्पिटल के अंदर डॉक्टरों की ज़िंदगी को दर्शाती है। यहाँ डॉक्टरों की ज़िंदगी को डिटेल में दिखाया गया है कि ये लोग रोज़ाना किन-किन कठिनाइयों का सामना करते हैं। इसमें कठिनाइयों से भरे ऑप्रेशन अलग-अलग तरह के पेशंट और उनकी सिचुएशन को किस तरह से डॉक्टर पूरा दिन हॉस्पिटल में मैनेज करते है यही सब कहानी में देखने को मिलता है।
किस तरह से कुछ प्रॉब्लम हॉस्पिटल में तनाव पैदा कर देती है यह सब यहां डिटेल में देखने को मिलती है। कहानी के मुख्य पात्र में हमें विला फिट्जगेराल्ड, कोलिन वुडेल, कोलिन वुडेल, जस्टिना मचाडो, जेसी येट्स जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। इन सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है।
डेनियल नाम के डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमने वाली यह कहानी इसके प्यार इमोशन और पर्सनल ज़िंदगी को भी दर्शाती है। इसके साथ ही कहानी में एक तूफान से हुए हादसे में घायल लोगों को भी दिखाया जाता है कि डॉक्टर इतने लोगों को एक साथ किस तरह से इलाज करते हैं।
जब डॉक्टर पेशंट का ऑपरेशन कर रहे होते हैं और तभी अचानक से लाइट चली जाती है, उस कंडीशन में वो ऑप्रेशन किस तरह से चालू रखते हैं, यह देखना थ्रिल से भरा हुआ है। यहाँ डॉक्टरों के बीच आपसी मतभेद भी देखने को मिलता है जो इंसानी नेचर है।
क्या खास है पल्स में
बात की जाए कि पल्स वेबसीरीज कैसी है, तो यह एक डिसेंट वाच शो है जिसे एक बार तो देखा जा सकता है। शो की सबसे अच्छी बात ये है कि यह अपने हर एपिसोड में कुछ नया पेश करती है जो इसके आगे के एपिसोड को देखने के लिए एक दर्शक के तौर पर हमें उत्साहित करने की कोशिश करती है।
अभी कुछ दिनों पहले प्राइम वीडियो पर एक द पिट नाम का एक शो रिलीज़ किया गया था। वो शो भी मेडिकल लाइन पर बेस था। अगर आपने वो शो देखा होगा, तो यह शो भी कुछ-कुछ उसी से मिलता जुलता ही है।
पल्स के निगेटिव पॉइंट
पल्स का सबसे बड़ा निगेटिव पॉइंट वही है, जो नेटफ्लिक्स के ज़्यादा तर शो के साथ होता है – लेंथ का बड़ा होना। अगर इसके दस एपिसोड की जगह पर सिर्फ और सिर्फ 6 एपिसोड होते, तब भी यह सीरीज वैसी ही लगती है जैसे कि इन दस एपिसोड में दिखाई दे रही है। दस एपिसोड होने की वजह से यहाँ बहुत से बोरिंग सीन भी हैं जो हमारे इंट्रेस्ट में कमी पैदा करते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप डॉक्टर्स, मेडिकली योर्स जैसी सीरीज देखना पसंद करते हैं, तब डेफिनेटली यह शो आपको पसंद आने वाला है। शो की प्रोडक्शन वैल्यू, एक्टर की एक्टिंग, बीजीएम, सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छी है। कहानी में कुछ एडल्ट सीन हैं जिस कारण यह सीरीज परिवार के साथ बैठ कर नहीं देखी जा सकती।
अगर आप मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं या मेडिकल के बारे में जानकारी रखते हैं तब यह पूरी सीरीज आपको बांध कर रखती है। शो में कुछ सीन देख कर सांसें थम सी जाती हैं। अंदर से आपकी अंतर आत्मा से आवाज़ आएगी कि काश ये इंसान बच जाए।
READ MORE
Chamak Season 2 Review: काला के बाद अब उठेगा तारा के जीवन से जुड़े राज़ से पर्दा