Get Millie Black Review in Hindi:गेट मिली ब्लैक वैसे तो 2024 में रिलीज़ हुई थी पर अब इस वेबसीरीज़ को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है जियो हॉटस्टार पर।निर्देशक ‘मार्लन जेम्स’ द्वारा बनाई गई इस सीरीज़ में टोटल पांच एपिसोड देखने को मिलते हैं।
यह वेब सीरीज़ बेस है क्राइम ड्रामा के ऊपर। अगर इसके एपिसोड की लंबाई की बात करें तो वो 40 से 50 मिनट के आसपास के हैं।एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ क्या यह वेब सीरीज़ देखने लायक है भी या नहीं, आइए जानते हैं।
कहानी
सीरीज़ की कहानी मिली-जीन ब्लैक के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है, जो कि स्कॉटलैंड यार्ड की डिटेक्टिव है। शो में इसके अतीत के कुछ अंधेरे पन्नों को दिखाया गया है जहाँ इसकी माँ इसके और इसके भाई के साथ काफी अत्याचार किया करती थी।
मिली-जीन ब्लैक का भाई जिसे लड़कियों के कपड़े, लड़कियों के जैसा रहना पसंद था, जो कि इसकी माँ को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं था। यही वजह थी कि मिली-जीन ब्लैक की माँ ने इसके भाई को घर से निकाल दिया था, फिर कुछ दिनों बाद इसे मरा हुआ भी बता दिया था।
पर जब मिली-जीन ब्लैक प्रेजेंट में अपने भाई को मिलती है तब इसके भाई ने खुद का ट्रांसजेंडर बदलवा लिया होता है और अब वह एक औरत की तरह ही ज़िंदगी को बिता रहा होता है। मिली के पास एक लड़की के गायब हो जाने का केस आता है जिसका नाम जेनेट फेंटन है।
अब क्या यह इस लड़की को ढूंढ पाती है या नहीं, यही सब जानने के लिए आपको ये सीरीज़ देखनी होगी, जो कि भावनात्मकता और रोमांच से भरी हुई है।
क्या खास है ‘गेट मिली ब्लैक’
मेरी नज़र में यह एक डिसेंट वॉच एवरेज शो है। यहाँ बहुत कुछ ऐसा खास देखने को नहीं मिलता जिसे याद किया जा सके।स्क्रीनप्ले काफी स्लो है जो पूरी सीरीज़ में इंट्रेस्ट बनाने में नाकामयाब रहता है। शो को देखते समय बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं होता कि अब हमें आगे कुछ हटके या अच्छा देखने को मिलेगा।
सीरीज की पूरी कहानी मिली के भाई और मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है। तमारा लॉरेंस ने अपने किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। यहाँ नस्लभेद, ट्रांसजेंडर जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की गई है, जिसे हमारे समाज में अब भी स्वीकार नहीं किया जाता। मार्लन जेम्स के द्वारा कहानी में एक भावनात्मक एंगल को भी डाला गया है।
निष्कर्ष
वैसे तो कहानी हमारे सामने कुछ नया पेश नहीं करती ,पर अगर आपको मर्डर मिस्ट्री के साथ फैमिली ड्रामा जैसी फिल्में या शो देखना पसंद है तब शायद आपको यह सीरीज़ पसंद आए। शो की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक-ठाक सी है।सभी एक्टर ने सीरीज़ में अच्छा काम किया है।
फैमिली के साथ बैठकर शो नहीं देखा जा सकता। शो थोड़ा धीमी गति से आगे बढ़ता है। यहाँ आपको थोड़ा धैर्य बनाकर रखना होगा। मेरी तरफ से इस वेब सीरीज़ को दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Hera Feri 3:राजू-श्याम-बाबू भैया की होगी वापसी,फिर हंस-हंस के होंगे लोटपोट