Gauahar Khan:गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही मां रील के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

GAOHAR KHAN PREGNENT

बॉलीवुड और टेलीवीज़न की बेबाक और खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर से मां बनने वाली है।एक्ट्रेस ने अपने पति ज़ैद दरबार के साथ फैंस के बीच इस खुशी को साझा किया।गौहर और उनके पति दोबारा माता पिता बनने वाले है इस खबर ने फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी।

अनोखे अंदाज में की घोषणा:

गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने गौहर की दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा एक अलग अंदाज में की दोनों ने 10 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें गौर और उनके पति जेसी जे के गाने ‘प्राइस टैग’ पर थिरकते नजर आए साथ ही वीडियो के अंत में गौहर ने अपने बेबी बंप को भी दिखाया जो एक प्यारा मोमेंट था।इस रील में गौहर और उनके पति की खुशी और उत्साह साफ नजर आ रहा था जो वाकई एक पति पत्नी के लिए बहुत खुशी की बात है।
उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा “बिस्मिल्लाह आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है दुनिया को प्यार बाटकर नाचने दें #Gazababy2#अल्लाहुम्माबारिकफिही”।

एक बेटे की है मां:

गौहर ने ज़ैद दरबार से 2020 में शादी की थी वह ज़ैद से पूरे 9 साल बड़ी है जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। पर दोनों के बीच बहुत ज्यादा प्यार है, गौहर ने साल 2023 में एक बेटे ज़ेहान को जन्म दिया।वह अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियोस और फोटोज शेयर करती है जिसमें उनका अपने बेटे को लेकर प्यार साफ झलकता है।
और अब दूसरे बच्चे की खबर ने फैंस और उनके परिवार वालों को उत्साहित कर दिया।

परिवार और सेलेब्स ने दी बधाईयां:

गौहर और ज़ैद की इस न्यूज ने अपने फैंस और परिवार में खुशी की लहर तो दौड़ा ही दी साथ ही सिलेब्स ने भी भर भर कर बधाईयां देना शुरू किया। इस जोड़े को टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सब बधाईयां दे रहे है जिसमें काम्या पंजाबी, सबा इब्राहिम, विशाल ददलानी,अंकिता लोखंडे, अनीता हंसनंदानी और भाग्यश्री जैसे सितारे शामिल है जिससे साफ नजर आता है कि यह खुशखबरी उनके परिवार तक ही सीमित नहीं है।

READ MORE

Tere ishq Mein:धनुष का नया अवतार, कीर्ति सेनन से लड़ाएंगे इश्क।

Sunny Deol Coal King:क्या “कोल किंग” है सनी देओल की नई फिल्म?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now