Friendly Rivalry Review: लेस्बियन लव और स्कूल में होने वाली रहस्यमय घटनाएं

Friendly Rivalry Review hindi

“फ्रेंडली राइवलरी” दक्षिण कोरिया की थ्रिलर शो है, इसकी कहानी स्कूल पर आधारित है। फाइनली अब यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है, इस शो में टोटल 16 एपिसोड देखने को मिलेंगे। अगर आपको लग रहा है कि शो काफी बड़ा है, तो ऐसा नहीं है, यहाँ शो की लंबाई तीस से पैंतीस मिनट के बीच की होने वाली है। “फ्रेंडली राइवलरी” अभी हिंदी में उपलब्ध नहीं है, तो सबटाइटल से ही काम चलाना होगा।

“फ्रेंडली राइवलरी” पारिवारिक फिल्म तो बिल्कुल भी नहीं, भूल से भी इसे अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देखना है, मरना मार पड़ सकती है। क्योंकि जो हमारी भारतीय संस्कृति में गलत ठहराया जाता है, जैसा कि लेस्बियन, गे और इनके बीच का प्यार, इस शो में यह सब खुलेआम देखने को मिलता है।

यहाँ दो लड़कियों के आपस में किसिंग सीन भी देखने को मिलते हैं, जिनको अगर आपके दादा-दादी ने धोखे से भी देख लिया, तो कयामत आ जाएगी, इसी लिए इसे अकेले में ही देखना है। अगर आपको गर्ल्स रोमांटिक ड्रामा देखना पसंद है, तो यह शो आपके लिए मस्ट वॉच शो होने वाला है।

कहानी

कहानी एक टॉपर लड़की की है, पर हमेशा टॉपर बने रहने के लिए इस लड़की को ड्रग का इस्तेमाल करना होता है, जिससे इसका दिमाग और तेज़ी से काम करता है। इस लड़की को एक दूसरे स्कूल में जाना पड़ जाता है। इस स्कूल में जाने के बाद यहाँ ये मिलती है यू जे-यी नाम की एक लड़की से, यह लड़की एक बड़े घर की होती है, जिसके लिए कुछ भी पाना बहुत आसान है, वो चाहती है, एक पल में उसे हासिल कर लेती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब यू जे-यी को प्यार होने लगता है वू सेउल-गी से। अब यह प्यार है या अट्रैक्शन, इसका अंदाज़ा आप शो देखकर ही लगाना। जब ये दोनों करीब आते हैं, तब शुरू होते हैं गरमा-गरम शो के सीन। कुछ टाइम के बाद इनके स्कूल में कुछ अजीब-गरीब घटनाएँ होना शुरू हो जाती हैं। अब वो घटनाएँ क्या हैं और इन सबके बीच यू जे-यी और वू सेउल-गी की कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है, ये सब जानने के लिए आपको ये 16 एपिसोड का शो देखना होगा।

Filmydrip 2 1

क्या है खास “फ्रेंडली राइवलरी” में

एक लाइन में अगर इस शो के लिए कुछ बोला जाए, तो यह आपको मज़ा तो ज़रूर देने वाली है, यहाँ आपका टाइम खराब नहीं होगा। जिस तरह से यहाँ एक स्कूल में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है, वो किस तरह से एक विकराल रूप में बदल जाता है, वो देखना काफी ठीक लगता है, क्योंकि आज के टाइम पर कुछ इसी तरह से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है।

कहानी इंट्रेस्टिंग होने के साथ ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। सबसे अच्छी बात शो की ये है कि इसका पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि आगे क्या होने वाला है। कुछ साइकोलॉजिकल वाला एंगल भी आपको यहाँ देखने को मिलेगा, जो देखकर एक रोमांच पैदा होता है।

ऐसे-ऐसे सीन दोनों फीमेल कैरेक्टर ने निभाए हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि कहीं सच में ये दोनों लेस्बियन तो नहीं हैं। दोनों ही एक्टर ने ज़बरदस्त एक्टिंग परफॉर्मेंस किया है। शो की और अच्छी बात ये है कि शो की लंबाई छोटी रखी गयी है, छोटे-छोटे एपिसोड इतनी जल्दी खत्म हो जाते हैं, पता ही नहीं लगता।

निगेटिव पॉइंट

जिस तरह से यह शो आगे के एपिसोड में एक किक देता है, वही स्टार्टिंग के एपिसोड थोड़ा बोर फील कराते हैं। क्लाइमेक्स देखकर लगता है कि बहुत जल्दबाज़ी में इसका अंत किया हो। पूरे के पूरे शो में सिर्फ और सिर्फ दो मेन फीमेल कैरेक्टर पर ही पूरा फोकस डाला गया है, बाकी के किरदार को इतना महत्व नहीं दिया गया। इस तरह की बहुत सी कोरियन शो पहले भी बनाए जा चुके हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि पहले भी ऐसा हम देख चुके हैं।

निष्कर्ष

अगर आपको गर्ल्स रोमांस ड्रामा बहुत से ट्विस्ट और टर्न के साथ देखना पसंद है, तब आप इसे अपना टाइम दे सकते हैं। यह पूरा शो आपको बोर तो बिल्कुल भी नहीं करने वाला, यहाँ एक छिपा हुआ सस्पेंस भी है। मेरी तरफ से इस शो को दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जंगल वाला बंगला और एक डरावना राज,हॉटस्टार पर आई ये हॉरर फिल्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts