Freindly Rivalry First Episode story:जानिए नेक्स्ट एपिसोड रिलीज़ डेट,इस ड्रामा की आगे की कहानी जानने के लिए

Freindly Rivalry First Episode story

साउथ कोरिया की एक मिस्ट्री थ्रिलर एक्शन साइकोलॉजिकल शो का प्रीमियर 10 फरवरी 2025 को कर दिया गया है। इस शो के टोटल 16 एपिसोड होने वाले हैं जिसके चार एपिसोड हर हफ्ते रिलीज किए जाएंगे।

पहले चार एपिसोड 10 11 12 और 13 फरवरी 2025 को रिलीज किए जाएंगे बाकी के अगले 4 एपिसोड 17 18 19 20 फ़रवरी को रिलीज किए जाएंगे।

अभी तक शो का सिर्फ ट्रेलर और टीजर ही रिलीज किया गया था लेकिन जिस तरह की हाइप इस शो ने बनाई है उससे पता लगता है कि ये शो रिलीज़ के बाद तों दर्शकों को अपना दीवाना बना देगा और कुछ ऐसा ही हुआ।

Freindly Rivalry First Episode story

PIC CREDIT mydramalist

फ्रेंडली राइवलरी एपिसोड 1 स्टोरी

शो की कहानी की शुरुआत कोरिया के एक बहुत ही पॉपुलर स्कूल से होती है जहां आपको इस स्कूल में पढ़ने वाली दो टॉप कैरेक्टर से मिलवाया जाता है जिसमें से पहली का नाम यू जै ई है जो एक बहुत ही रिच फैमिली से बिलोंग करती है

और इसकी दूसरी करैक्टर है वू सेउल गी जो एक पुअर फैमिली से आती है। शो के पहले एपिसोड में आपको सेउल गी की माँ के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई दिखेगी जो अपनी बेटी के कॉस्ट्यूम वगैरा को सुंदर बनाने के नए तरीके सोचती रहती है।

सेउल गी की माँ बाकी बच्चों की तरह अपनी बच्ची के भी अच्छे कपड़े बनाने की सोचती है,लेकिन सेउल एक समझदार बच्ची है जो माँ को ऐसा कुछ करने से मना कर देती है।सेउल गी का मानना होता है कि अगर हम कुछ भी किसी को देख कर करेंगे तों ये हमें और भी ज़्यादा एंबेरेसिंग फील कराएगा।

Freindly Rivalry

PIC CREDIT mydramalist

शो की कहानी सेउल गी के साथ ही आगे बढ़ती है जिसके गरीब होने की वजह से उसे अपने क्लास में भी लोगों की हसी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसके कपड़े और बैक थोड़े से भद्दे और पुराने हैं।

तभी कहानी आपको फ्लैशबैक में ले जाती है जब सेउल गी की मां उसे यह बैग दे रही होती है और यही एक वजह है कि इसने अपनी मां के दिए हुए बैग को संभाल कर रखा है। स्कूल की कुछ लड़कियां होती हैं जो सेउल गी का मजाक बना रही होती है तभी शो की मेन लीड कैरेक्टर यू जे की एंट्री होती है जो स्कूल की टॉप स्टूडेंट है और सेउल को अपना दोस्त बना लेती है ताकि लोगों के मज़ाक़ से उसे बचाया जा सके।

mydramalist

PIC CREDIT mydramalist

शो के पहले एपिसोड में कहानी इन हाई स्कूल मेट्स के आपसी मतभेदो मे उलझी रहती है जो आगे के लिए एक तगड़ा प्लॉट तैयार कर चुकी है।जिसमें जै और सेउल की दोस्ती बढ़ रही है दोनों को एकदूसरे की पसंद और नापसंद का पता चल चुका है।

लेकिन आगे क्या होगा,सेउल की मां की क्या तबीयत खराब है और सेउल के साथ जै की दोस्ती क्या नया रंग लाएगी यह सब जानने के लिए आपको इसका अगला एपिसोड देखना होगा। जिसके रिलीज़ होते ही हम आपके साथ स्टोरी एक्सप्लेन करेंगे।

READ MORE

Bobby Aur Rishi Ki Love Story:अमरेश पुरी के पोते की दिल दुखाने वाली फिल्म,ट्रेलर बिरयानी फिल्म खिचड़ी

एलियन बनी, किडनी फेल हुई, नग्नशूट से आई विवादों मे कौन है शेरलिन चोपड़ा।

The Waking Of A Nation:जलियांवाला बाग, क्या यह वेब सीरीज बदल डालेगी इतिहास।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment