अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी पर करी पहली बार बात, बोला ‘मैं नर्वस हूं।

By Anam
Published: Wed Jun, 2025 1:27 PM IST
for-the-first-time-arbaaz-khan-spoke-about-his-wife-shura-khan-pregnancy

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी की खबरें काफी समय से चर्चाओं में थी हालांकि इस जोड़े ने इस खबर को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। हाल ही में अरबाज ने इंडिया टाइम्स से बातचीत के दौरान शूरा की प्रेगनेंसी को लेकर कुछ बातें शेयर की।

शूरा की प्रेगनेंसी से नर्वस है अरबाज:

अरबाज खान और शूरा के माता-पिता बनने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चर्चा में थी। पर इस कपल ने इस बारे में कोई भी बातचीत नहीं की थी। अब हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अरबाज ने बताया कि वह शूरा की प्रेगनेंसी को लेकर नर्वस है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई इस समय पर नर्वस होता है।

Is Shura Khan Pregnant

उन्होंने कहा कि ‘मैं इसका बेसब्री से इंतेज़ार कर रहा हूं यह खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रही है मुझे अच्छा लग रहा है यह’। अरबाज पहले भी अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से पिता बन चुके हैं। पर वह अब काफी समय के बाद पिता बन रहे है तो उन्हें यह एक नया एहसास लग रहा है।

मेटरनिटी क्लीनिक के बाहर दिखा था कपल:

यह कपल चर्चा में जब आ गया जब इसे मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया इसके बाद से यह अटकलें लगाना शुरू हो गई थी कि शूरा खान प्रेग्नेंट है। इसके बाद उनकी पत्नी को बेबी बंप के साथ भी कैप्चर किया गया जिससे अफवाहों को और हवा मिली। फैंस इस जोड़े को भर भर कर बधाइयां देना शुरू कर चुके थे। हालांकि इन दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब अरबाज खान ने प्रेगनेंसी को लेकर खुद बात करके सबको कंफर्मेशन दे दी है।

56 साल की उम्र में की दूसरी शादी:

शूरा और अरबाज की शादी 24 दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के घर बस करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। इस समय अरबाज खान 56 साल के हो चुके थे। आपको बता दे शूरा अरबाज की दूसरी पत्नी है इससे पहले अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी। शादी के 19 साल बाद साल 2017 में यह जोड़ा अलग हो गया। मलाइका अरोड़ा से अरबाज का एक बेटा है। और अब वह दोबारा पिता बनने जा रहे हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

राही और अनुपमा का इमोशनल टकराव, नए किरदार मनोहर पंडित की एंट्री”

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read