Arbaaz Khan Wife Shura khan Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी की खबरें काफी समय से चर्चाओं में थी हालांकि इस जोड़े ने इस खबर को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। हाल ही में अरबाज ने इंडिया टाइम्स से बातचीत के दौरान शूरा की प्रेगनेंसी को लेकर कुछ बातें शेयर की।
शूरा की प्रेगनेंसी से नर्वस है अरबाज:
अरबाज खान और शूरा के माता-पिता बनने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चर्चा में थी। पर इस कपल ने इस बारे में कोई भी बातचीत नहीं की थी। अब हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अरबाज ने बताया कि वह शूरा की प्रेगनेंसी को लेकर नर्वस है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई इस समय पर नर्वस होता है।

pic credit: social media
उन्होंने कहा कि ‘मैं इसका बेसब्री से इंतेज़ार कर रहा हूं यह खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रही है मुझे अच्छा लग रहा है यह’। अरबाज पहले भी अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से पिता बन चुके हैं। पर वह अब काफी समय के बाद पिता बन रहे है तो उन्हें यह एक नया एहसास लग रहा है।
मेटरनिटी क्लीनिक के बाहर दिखा था कपल:
यह कपल चर्चा में जब आ गया जब इसे मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया इसके बाद से यह अटकलें लगाना शुरू हो गई थी कि शूरा खान प्रेग्नेंट है। इसके बाद उनकी पत्नी को बेबी बंप के साथ भी कैप्चर किया गया जिससे अफवाहों को और हवा मिली। फैंस इस जोड़े को भर भर कर बधाइयां देना शुरू कर चुके थे। हालांकि इन दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब अरबाज खान ने प्रेगनेंसी को लेकर खुद बात करके सबको कंफर्मेशन दे दी है।
I am excited about embracing fatherhood again: Arbaaz Khan @arbaazSkhan pic.twitter.com/Fjn4OaWLMg
— Cinema Mania (@ursniresh) June 11, 2025
56 साल की उम्र में की दूसरी शादी:
शूरा और अरबाज की शादी 24 दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के घर बस करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। इस समय अरबाज खान 56 साल के हो चुके थे। आपको बता दे शूरा अरबाज की दूसरी पत्नी है इससे पहले अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी। शादी के 19 साल बाद साल 2017 में यह जोड़ा अलग हो गया। मलाइका अरोड़ा से अरबाज का एक बेटा है। और अब वह दोबारा पिता बनने जा रहे हैं।
READ MORE
राही और अनुपमा का इमोशनल टकराव, नए किरदार मनोहर पंडित की एंट्री”
Premalu 2 Release Date: नस्लेन ममिता की रोमांटिक जोड़ी का इंतज़ार,जाने क्या कहा निर्माता ने
खेसारी लाल यादव के इस नए गाने “ना जीयब तहरा बिना”को सुनकर “रो पड़ेगा हर दिल