डार्क वेब इंटरनेट की एक ऐसी काली सच्चाई है जिसे हम नजरअंदाज़ नहीं कर सकते। डार्क वेब पर बहुत सी ऐसी चीज़े मौजूद है जो हमें डरा देती है हम अपने इस आर्टिकल में बतायेगे पांच ऐसी दिल और दिमाग को डिस्टर्ब करने वाली डार्क वेब फिल्मे जिनको देख कर आपके पसीने छूट सकते है।
डार्क वेब पर ऐसी सीक्रेट सोसायटी होती है जो ऐसे-ऐसे काम करते है जिनका आम लोगो को अंदाज़ा भी नहीं होता है।
हमें नहीं पता शायद इन सीक्रेट सोसायटी के मेंबर हमारे आस पास भी रहते हो। इन्ही कॉन्सेप्ट पर बेस करके बहुत सी फिल्मे बनाई गई है आइये जानते है वो पांच फिल्मे कौन सी है जो डार्क वेब पर बनाई गयी है।
१-डार्क वेब सिकाडा 3301 (2021)
ये फिल्म 2021 में रिलीज़ की गयी थी और अगर इस फिल्म की imdb रेटिंग की बात करे तो वो पांच है। आम तौर पर ये देखा गया है के जितनी भी डिस्टर्बिंग फिल्मे होती है उनकी रेटिंग थोड़ी कम ही होती है इसका मतलब ये नहीं के वो फिल्म अच्छी नहीं होती है बहुत कम लोग ही इस तरह की फिल्मे देखना पसंद करते है जिसको देख कर वो डिस्टर्ब हो। फिल्म में डार्क वेब के एक सीक्रेट गेम को दिखाया गया है जो की फ़ोर्स फुली फिल्म के मेन किरदारों को खिलाया जा रहा है।
अब किस तरह से वो लोग इस सीक्रेट सोसायटी से खुद को बचाते है,बचा पाते भी है या नहीं ये सब जांनने के लिए आपको ये डार्क वेब पर बेस फिल्म देखनी होगी फिल्म में बहुत से सीन डिस्टर्बिंग है अगर आप का दिल कमज़ोर है तो ऐसी फिल्मे न देखे।
२-अनफ्रेंड डार्क वेब (2019)
हम डार्क वेब को ब्राउज़ करने के लिए अपने फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते है क्या पता कुछ ऐसा हो जाये के जिन चीज़ो का हम डार्क वेब के लिए इस्तमाल करते है वही फोन और कंप्यूटर डार्क वेब से भरा हुआ हो अनफ्रेंड एक मिस्ट्री थ्रिलर जोनर की फिल्म है imdb रेटिंग की अगर बात की जाए तो वो 6. 5 है। फिल्म में दिखाया गया है एक दिन कुछ फ्रेंड विडिओ कॉल के जरिये ग्रुप कॉल कर रहे होते है फिर इनके मोबाइल में कुछ अजीबो गरीब चीज़े शो होने लग जाती है।
इन दोस्तों के साथ जो भी चीज़े होना शुरू होती है वो बहुत ही भयानक होती है अब क्या है इस रहस्य का राज कैसे ये सब चीज़े इनके साथ होना शुरू हो जाती है इस फिल्म को देखने के बाद आप अपना लैपटॉप या कंप्यूटर को चलाने से डरने लग जायेगे फिल्म काफी डिस्टर्बिंग है और अगर आप ऐसी फिल्मे देखने के शौकीन है तो आप इस फिल्म को देख सकते है और ये फिल्म आपको काफी पसंद भी आने वली है।
३-हॉस्टल (2005 )
सन 2005 में आयी फिल्म हॉस्टल भी डार्क वेब पर आधारित है अगर आप ने डार्क वेब के बारे में पढ़ा है या कुछ देखा है तो रेड रूम के बारे में जानते होंगे रेड रूम डार्क वेब की वो मिस्टीरियस कड़ी है जिसे हर कोई जानना चाहता है रेड रूम में जाने से रोकने के लिए बहुत ज़ादा सिक्योरटी लगी होती है और शायद वहा तक आप पहुंच भी जाये तब जेल जाने का भी खतरा बना रहता है।
पर इस फिल्म के जरिये आप रेड रूम के दर्शन कर सकते है ये एक हॉरर फिल्म है imdb रेटिंग की अगर बात की जाये तो वो है 5.9 फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो छुट्टिया बिताने के लिए सिटी में जाते है पर इन दोस्तों को इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं होता है के उनका वहा कोई इंतज़ार कर रहा है ये फिल्म बहुत ही डिस्टर्बिंग है इसके अभी तक तीन पार्ट बनाये जा चुके है। अगर आप डिस्टर्बिंग फिल्मे हज़म कर सकते है आपका दिल मज़बूत है तो इस फिल्म को देख सकते है।
४ -द केबिन इन द वुड (2011 )
क्या कभी आपने ऐसा सोचा है के जिन फिल्मो में इंसानो को काटा पीटा जाता है खून खराबा होता है क्या वो असली होती है या नकली होती है इन्ही सब सवालो के जवाब आपको देने आरही है ये फिल्म जिसका नाम है द केबिन इन द वुड ये एक हॉरर फिल्म की कैटेगरी में गिनी जाती है। फिल्म की imdb रेटिंग 7. 0 है। ये ऐसे पांच दोस्तों की कहानी है जो अपनी लाइफ में थोड़ा ब्रेक लेने के लिए एक जंगल में घूमने के लिए निकलते है।
पर वहा पर जाकर इनके साथ कुछ ऐसा होने लग जाता है के आप सोचने को मज़बूर हो जाएगे के आखिर ये सब क्या चल रहा है और क्यों हो रहा है ये सब ये फिल्म हमें बताती है के खून खराबे वाली फिल्मे सच होती है या झूठ अगर आप का दिल लोहे के जैसा मज़बूत है तब ही आप इस फिल्म को देखे वरना आप ऐसी फिल्मो से दूर ही रहे।
५ -ह्यूमन कैनटिपाईड चैप्टर टू (२०११ )
ज़रा सोचिये कोई इंसान अपने प्राइवेट पार्ट पर काटो का तार बांध कर सेक्स करे तो उसे और उसके पार्टनर को कितना दर्द होगा इसी तरह के कुछ सीन को ह्यूमन कैनटिपाईड चैप्टर टू में दिखाया गया है। ये फिल्म हॉरर की श्रेणी में आती है। फिल्म की imdb रेटिंग तीन 3.5 है ये फिल्म इतनी डिस्टर्ब करने वाली है के हम अपने इस आर्टिकल में इसके बारे में लिख भी नहीं सकते। इस फिल्म से बच्चो को दूर ही रक्खे।
मैंने प्यार किया में Salman Khan नहीं बल्कि ये सिंगर करने जा रहा था हीरो का रोल