Fateh sonu sood trailer breakdown in hindi:सोनू सूद की आने वाली फिल्म फतेह के पहले ट्रेलर को अभी-अभी लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें सोनू एक अलग तरह के किरदार में नज़र आ रहे हैं, जिसे उन्होंने इससे पहले कभी नहीं निभाया। फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक है,जिसके आगे अपने सल्लू भाई की दबंगई भी फीकी लगे।
हालांकि सोनू काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए। इनकी आखिरी फिल्म 2022 में आई थी जिसका नाम पृथ्वीराज था। पूरे 2 साल का गैप लेने के बाद सोनू अब फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे सोनू सूद की बीवी सोनाली सुद ने ही प्रोड्यूस किया है।
#Fateh trailer *ing @SonuSood is here 👇
— OTT Selects (@OTTSelects) December 23, 2024
Action-packed with a strong supporting cast!@ZeeStudios_ @Asli_Jacqueline #VijayRaaz @jdelhi10 @ShaktiSagarProd pic.twitter.com/IeBkckw98E
फतेह की कहानी-
फिल्म का पहला ट्रेलर अभी-अभी यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जिसे देखकर कहानी का कुछ हद तक आकलन किया जा सकता है। फिल्म में सोनू एक प्राइवेट एजेंट के रूप में नजर आएंगे, जिनकी पिछली डार्क हिस्ट्री भी रही है। वैसे तो स्पाई कॉन्सेप्ट पर पहले भी बहुत सारी फिल्में बनाई जा चुकी हैं।
पर सोनू की यह फिल्म बहुत से मायनों में अलग होने वाली है। क्योंकि इसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशन का भी सॉफ्ट टच देखने को मिलेगा। जो सभी तरह की ऑडियंस के लिए सूटेबल है।
फिल्म की यूनीकनेस-
1-फिल्म में मशहूर एक्टर रवि राज को भी लिया गया है। जिन्हें आप अभिषेक बच्चन की फिल्म रन के कौवा बिरयानी वाले रोल से जानते होंगे। रवि राज अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्म फतेह में भी यही सब करते हुए नजर आएंगे।
2-यूनीक लुक, मूवी में जिस तरह से सोनू सूद के गेटअप को स्क्रीन पर प्रेजेंट किया गया है, उसे देखकर आप एक बार को धोखा भी खा सकते हैं। क्योंकि यह हुबहु हॉलीवुड फिल्मों जैसा है। जिसे आपने इसी साल आई फिल्म जॉन विक में भी देखा होगा।
फतेह रिलीज डेट-
फिल्म फतेह को नए साल यानी 10 जनवरी 2025 के पावन अवसर पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसी दिन तेलुगू इंडस्ट्री में ‘चेरी’ और ‘कोनीडेला’ नाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार ‘रामचरण’ की फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी रिलीज होगी। जैसा कि आप जानते हैं रामचरण की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। जिसे देखते हुए फतेह की सीधी टक्कर फिल्म गेम चेंजर से देखने को मिलेगी।
READ MORE